बस्ती के थाना लालगंज पुलिस ने ब्रांड सुरक्षा को लेकर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराष्ट्रीय फैशन ब्रांड Tommy Hilfiger के नाम पर चल रही एक अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से बड़ी मात्रा में नकली शर्ट, लेबल व सिलाई मशीन बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
प्रभारी निरीक्षक शशांक शेखर राय के नेतृत्व में लालगंज पुलिस टीम ने नेत्रिका कंसल्टिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, गुरुग्राम (हरियाणा) के मैनेजर के साथ मिलकर यह छापा मारा। छापेमारी के दौरान पुलिस ने फैक्ट्री से Tommy Hilfiger कंपनी के कुल 883 पीस नकली शर्ट, 3650 पीस नकली कपड़े के लेबल, 1030 पीस नकली पेपर लेबल, तथा Jack कंपनी की एक सिलाई मशीन बरामद की।
इस मामले में थाना लालगंज पर मु0अ0सं0 119/2025, धारा 318(4) भा0दं0सं0, 103/104 व्यापार एवं वाणिज्य चिह्न अधिनियम, 1958, एवं 63 कॉपीराइट एक्ट, 1957 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। आरोपी शफीउल्लाह पुत्र यादुल्लाह निवासी शंकरपुर, थाना लालगंज, जनपद बस्ती को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की विवेचना जारी है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। प्रभारी निरीक्षक शशांक शेखर राय,उपनिरीक्षक इन्द्रेश यादव
हेड कांस्टेबल सुरेन्द्र यादव एवं महिला कांस्टेबल सुलेखा राजभर ने आरोपी को गिरफ्तार किया ।