MASBNEWS

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सोनाखान महाविद्यालय और अजीम प्रेम जी फाउंडेशन का संयुक्त कार्यक्रम सम्पन्न I

 

अन्तर्राष्ट्रीय महिला

सरजू प्रसाद साहू तहसील रिपोर्टर सोनाखान

बलौदा बाजार । जिले के शहीद वीर नारायण के जन्म भूमि में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अजीम प्रेमजी फाउंडेशन और शासकीय नवीन महाविद्यालय सोनाखान ,कसडोल संयुक्त रूप से पोस्टर प्रदर्शनी सहित परिचर्चा का आयोजन किया । अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के लिए कसडोल, बलौदा बाजार जिले का नवोदित विकास खण्ड हैं । जहां अक्टूबर महीने से कार्य की शुरुआत हुई है। शिक्षा में गुणात्मक सहयोग के लिए विभाग के साथ मिलकर एक न्याय संगत, समतामूलक, मानवीय तथा सतत समाज निर्माण के उद्देश्य से कार्य करती हैं । वह हमेशा शासकीय शिक्षा संस्थानों में सतत रूप से सहयोग प्रदान करने का कार्य करती हैं । अजीम प्रेमजी फाउंडेशन अलाभकारी संस्थान है।

अन्तर्राष्ट्रीय महिलाजो विगत सन् 2000 से ग्रामीण सरकारी स्कूलों में सार्वजनिक शिक्षा प्रणाली के साथ कार्यरत है । अब तक जिले के 4 विकास खंड मे हो रहा था, अब कसडोल सहित जिला के सभी विकासखंडो के आंगनबाड़ी, प्राथमिक शाला , माध्यमिक हायर सेकण्डरी स्कूलों  से लेकर कॉलेज तक के शिक्षकों के पेशेवर क्षमता वर्धन में सहयोग करेंगे। यह संस्थान शिक्षा में बेहतरी के लिए कार्यशालाओं, स्वैच्छिक शिक्षक मंचों, संगोष्ठियों, मेलों आदि के माध्यम से शिक्षण और सीखने के लिए रचनात्मक दृष्टिकोण की सुविधा प्रदान करता हैं। इसी कड़ी में युवाओं के साथ पहली बार सहभागिता कार्यक्रम की शुरुआत 1 अप्रेल 2025 को महिला दिवस के अवसर पर शासकीय नवीन महाविद्यालय सोनाखान,विकास खण्ड कसडोल, जिला बलौदाबाजार में प्राचार्य व शिक्षकों के साथ मिलकर बेहतर शुरुआत किया गया है I
कार्यक्रम के दौरान संस्थान का परिचय, उपस्थित सभी का व्यक्तिगत परिचय, आयोजन का उद्देश्य, खुली चर्चा “हमारे समाज में महिलाओं की भूमिका, चुनौती और समाधान” का आयोजन , विविध प्रबुध महिला जिनके काम से सबको साहस मिलता हैं , इसके पोस्टर प्रदर्शनी लगाए गए और महाविद्यालय के साथ मिलकर आने वाले वर्षों मे आगे की कार्य योजना पर विस्तार से चर्चा हुई व व्यक्तिगत सुझाव शिक्षक व बच्चों से ली गई । दोपहर 12:30 बजे  से  2:30 बजे तक सक्रिय विशेष आयोजन सम्पन्न हुई।
उक्त कार्यक्रम में 53 युवा छात्र -छात्रा शामिल हुए। संस्था प्राचार्य सहित 10 शिक्षक स्टॉफ शामिल रहे और न सिर्फ शामिल हुए बल्कि अपने जीवन से जुड़ी विभिन्न चुनौतियां और उससे किस तरह पार कर पाये सबने अपना अनुभव बताया। महाविद्यालय के लिए यह एकदम नया प्रयास है, इससे हमे बहुत कुछ जानने मिला। छात्रों ने कहा हमे जानने को मिला वह लाभकारी हैं जीवन भर काम आएगा । कार्यक्रम में बताये टिप्स और वार्तालापो को बहुत लोगो ने अपने डायरी में लिखे। सभी ने अपने परिचय मे कहा कि  अजीम प्रेम जी फाउंडेशन द्वारा चलाये  जा रहे कार्यक्रम जैसा कोई दूसरा मंच नही हैंI अपने रुचि से छात्र व शिक्षक इससे जुड़ सकते हैं । इस समूह में समाज के लिए सकारात्मक सोंच रखने वाले विकास खण्ड के किसी भी उम्र के नागरिक ,संस्थान सदस्य भी जुड़ सकते हैं व एक दूसरे को सामाजिक कार्य में सहायता कर सकते हैं। संस्था प्राचार्य  ने कहा हम अब लगातार अजीम, प्रेम जी फाउंडेशन संस्थान के साथ मिलकर इस तरह के विविध रचनात्मक आयोजन करने मे सहयोग करेंगे । इससे महाविद्यालय में एक बेहतर वातावरण के साथ सीखने के बेहतर मंच बच्चों व शिक्षकों को मिलेगा। अजीम प्रेम जी फाउंडेशन के विचारधारा समाज और नए विचारधारा के साथ जागरूकता लाने के लिये है I हमारा संस्था अजीम प्रेम जी फाउंडेशन का सहयोग अपने पुरे टीम के साथ करता रहेगा। कार्यक्रम में उपस्थित सदस्यों ने बहुत स्पष्टता के साथ एक बेहतर आयोजन करके यह साबित कर दिया कि उनके साथ लगातार विविध अवसरों पर सेमीनार, परिचर्चा आदि करते रहेंगे।प्रो. दीक्षित ने कहा कि कसडोल कॉलेज में पहली बार इस तरह का कोई विशेष दिवस का आयोजन हुआ है । हम समाज मे बेहतर बदलाव के काम करते हैं। शिक्षा इसका अच्छा माध्यम है। पूरे समय संस्था शिक्षक व युवा छात्र तटस्थ होकर चर्चा भाग लिए।अजीम प्रेम जी फाउंडेशन के नरेन्द्र कुमार ने आयोजन के उद्देश्य और संस्थान के परिचय कार्य और आगे की योजना के बारे विस्तार से बताए । खुली चर्चा में नितेश कुमार ने शिक्षकों व छात्रों के साथ विविध मुद्दों पर बातचीत किए जिसमें कई वास्तविक घटनाओं को भी साझा किए । आने वाले दिनों में महाविद्यालय के साथ मिलकर किए जाने वाले कार्य इस तरह रहेंगे –
1 समर विकेशन में थिएटर वर्कशॉप पीजी कालेज कसडोल मे होगा जिसमे सोनाखान कालेज के छात्र भी शामिल होंगे।
2 सतत रूप से विविध दिवसों पर आयोजन करना।
3 सक्रिय युवा मंच का गठन करना व 3 लेवल पर कार्य की शुरुआत करना।
4 सतत रूप विभिन्न अवसरों पर मिलकर चर्चा परिचर्चा का आयोजन करना ।
उक्त्त प्रस्ताव पर महाविद्यालय की सहमति हैं , जिसे फलीभूत करने के लिए आपस में मिलकर स्टाफ और विद्यार्थियों  को जोड़ना होगा। यह कार्यक्रम एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी प्रो एन. के दीक्षित व प्राचार्य जे. आर. जोशी  के कुशल नेतृत्व मे अजीम प्रेम जी फाउंडेशन कसडोल के तत्वाधान मे महाविद्यालय कसडोल में सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन भी किये गए । अजीम प्रेम जी फाउंडेशन कसडोल टीम से नितेश, झरना और नरेन्द्र कुमार शामिल रहे। कालेज के समस्त स्टॉफ ने सक्रियरूप से भाग लिए और सहयोग किए। सम्पूर्ण कार्यक्रम का मंच संचालन प्रो. एन के दीक्षित ने किया एवं छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया I

सह संपादक

Share this content:

Leave a Comment