ग्राम पंचायत राटापाली में पीएम ग्रामीण आवास पर गृह प्रवेश का आयोजन

 

जिला ब्यूरो चीफ महासमुंद/परमेश्वर सोनवानी

नर्रा ll प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के छत्तीसगढ़ आगमन के अवसर पर 3 लाख नए आवास का गृह प्रवेश आयोजन के अवसर पर जिला महासमुन्द के जनपद पंचायत बागबाहरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत राटापाली के आश्रित ग्राम झलमला और राटापाली में हाल ही में नवनिर्मित पीएम ग्रामीण आवास पर गृह प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान सरपंच और रोजगार सहायक के कर कमलों द्वारा गृह प्रवेश कराया गया। ग्राम झलमला से यशोदा निषाद, मुराली निषाद, कुसुम शर्मा, एवम राटापाली से केशर बाई, गोमती बाई, केशर बाई पटेल, मुन्नी बाई सहित कुल सात घरों में गृह प्रवेश कराया गया । इस कार्यक्रम में सरपंच पूर्णिमा सोनवानी, आवास मित्र कौशल कुमार, रोजगार सहायक डीलेश्वरी पटेल एवम ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

स्वतंत्र पत्रकार

Share this content:

1 thought on “ग्राम पंचायत राटापाली में पीएम ग्रामीण आवास पर गृह प्रवेश का आयोजन”

Leave a Comment