
रिपोर्टर टेकराम कोसले
Masb news
बलौदाबाजार/गिरौदपुरी धाम, 22 नवंबर 2025।
स्काउट एवं गाइड का जिला स्तरीय बेसिक कैंप प्रशिक्षण गिरौदपुरी धाम में 18 नवंबर से 24 नवंबर 2025 तक निरंतर जारी है। प्रशिक्षण के पांचवें दिवस की शुरुआत दैनिक अनुशासन के अनुरूप योगाभ्यास के साथ की गई। योग के पश्चात सभी प्रशिक्षार्थियों द्वारा नाश्ता कर ध्वज शिष्टाचार कार्यक्रम सम्पन्न किया गया।
🟢 जोंक नदी तक पैदल हाईक और वनविद्या का अभ्यास
शिविर संचालक शंकर लाल साहू एवं डॉ. जगदीश कुमार साहू के निर्देशन में सभी प्रतिभागियों ने अपनी-अपनी टोली के साथ खोज चिन्हों का पालन करते हुए पैदल हाईक कर जोंक नदी तक पहुंचे। वहां प्रतिभागियों को वन-विद्या एवं संसाधनों के उपयोग से भोजन बनाने का प्रशिक्षण दिया गया।
🍛 बिना बर्तन बनाए छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का प्रदर्शन
स्थान पर पहुँचने के बाद सभी टोलियों ने बिना बर्तन के विभिन्न छत्तीसगढ़ी पारंपरिक व्यंजन बनाए, जिनमें प्रमुख थे–
👉 पानपुरवा
👉 भाटा भरता
👉 आलू पराठा
👉 भजिया
👉 पाताल भरता
👉 अन्य स्थानीय व्यंजन
इन व्यंजनों का संचालक मंडल के समक्ष प्रस्तुतिकरण किया गया, जिसे देखकर संचालक मंडल ने प्रशिक्षार्थियों की रचनात्मकता की प्रशंसा की। प्रशिक्षार्थियों में सीखने का उत्साह और सक्रियता देखने योग्य रही।
👥 अधिकारियों एवं प्रशिक्षकों की भूमिका
शिविर में प्रमुख रूप से—
🔹 सहायक संचालक: संजीव कुमार पटेल, जे.आर. बारले, बसंत कुमार कोसले, राजेंद्र मानिकपुरी, संतोष देवांगन, सुनील ब्राह्मणकर
🔹 गाइड विंग शिविर संचालक: श्रीमती पूर्णिमा भट्टाचार्य
🔹 सहायक संचालक (गाइड विंग): सरस्वती देवांगन, धात्री नायक सहित अन्य सदस्य
सभी प्रशिक्षकों ने प्रतिभागियों को अपने विद्यालयों में स्काउटिंग गतिविधियों को उत्साहपूर्वक संचालित करने हेतु प्रोत्साहित किया तथा सफल प्रशिक्षण की शुभकामनाएं दी।