हटरी बाजार भाटापारा में मवेशी (बछड़ा) पर चाकू से चोट पहुँचाने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रिपोर्टर टेकराम कोसले

Masb news

दिनांक 13.11.2025 को रात्रि लगभग 09:00 बजे हटरी बाजार भाटापारा में एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा एक बछड़े को चाकू मारकर घायल किए जाने की सूचना थाना भाटापारा शहर पुलिस को प्राप्त हुई।

सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए गौसेवकों की सहायता से बछड़े का प्राथमिक उपचार कराया गया तथा उसे सुरक्षित रूप से गौशाला में शिफ्ट किया गया। इसके पश्चात् थाना भाटापारा शहर में अपराध क्रमांक 625/2025 धारा 325 बीएनएस एवं पशु क्रूरता अधिनियम 1960 की धारा 11 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई।

थाना भाटापारा शहर पुलिस द्वारा सक्रियता दिखाते हुए महज 10 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी का नाम इमरान कुरैशी (उम्र 29 वर्ष), निवासी हटरी बाजार, सदर बाजार, भाटापारा है। घटना में प्रयुक्त एक चाकू भी पुलिस द्वारा बरामद किया गया है।

आरोपी से विस्तृत पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने घटना को शराब के नशे में अंजाम देना स्वीकार किया है। आरोपी के विरुद्ध विधिक कार्रवाई कर उसे माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया जारी है।

वर्तमान में बछड़े की हालत सामान्य है एवं उसका समुचित इलाज व सतत् मॉनिटरिंग की जा रही है।

सह संपादक

Share this content:

Leave a Comment