
रिपोर्टर टेकराम कोसले
Masb news
बलौदाबाजार, 2 नवंबर 2025।
शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए महंत लाल दास विद्यालय, नरधा के विद्यार्थियों ने दैनिक भास्कर एप्टीट्यूड टेस्ट 2025 में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। विद्यालय के कक्षा 6वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों में से कुल 11 छात्र-छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय और जिले का नाम गौरवान्वित किया है।
इन मेधावी विद्यार्थियों — हिमांशू कौशिक, निर्माण सोनवानी, शुभम, चंद्रहश, शीतल, निहारिका, किशन, हर्षवर्धन, मिनिषा एवं अन्य छात्रों — को प्राइमर एकेडमी बलौदाबाजार द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम जिला ऑडिटोरियम बलौदाबाजार में आयोजित हुआ, जिसमें प्राइमर एकेडमी के डायरेक्टर जयेश बुम्बर एवं डॉ. रनीत बुम्बर ने सभी विजेता छात्रों को प्रमाण पत्र और स्कूल बैग प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया।
विद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षक स्टाफ ने विद्यार्थियों की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा —
> “हमारे छात्र अपनी मेहनत और लगन से लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। यह उपलब्धि विद्यालय की गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा और शिक्षकों के समर्पण का परिणाम है।”
दैनिक भास्कर एप्टीट्यूड टेस्ट छात्रों की तार्किक क्षमता, विश्लेषणात्मक सोच और सामान्य ज्ञान को परखने वाली महत्वपूर्ण परीक्षा है। महंत लाल दास विद्यालय के विद्यार्थियों का यह प्रदर्शन इस बात का प्रमाण है कि ग्रामीण क्षेत्र के छात्र भी बड़े मंचों पर अपनी पहचान बना रहे हैं।