जिला स्तरीय राज्योत्सव में कठपुतलियाँ बनीं आकर्षण का केंद्र 📸 अमिताभ बच्चन, राजा और वीरा के रूप में आईं विशाल कठपुतलियों से सेल्फी लेने की होड़

बलौदाबाज़ार-भाटापारा, 2 नवम्बर 2025 —
जिला स्तरीय राज्योत्सव में इस बार सबसे बड़ा आकर्षण बनीं हैं रंग-बिरंगी विशाल कठपुतलियाँ, जिन्होंने बच्चों से लेकर बड़ों तक सबका मन मोह लिया है।

शासकीय पंडित चक्रपाणि हायर सेकेंडरी स्कूल के मैदान में आयोजित इस राज्योत्सव में प्रसिद्ध अभिनेता अमिताभ बच्चन, राजा, और वीरा के रूप में सजाई गई विशाल कठपुतलियों के साथ सेल्फी लेने की होड़ मच गई। बच्चे, महिलाएँ, और बुज़ुर्ग — सभी इन जीवंत प्रतीत होने वाली कठपुतलियों के साथ तस्वीरें खिंचवाने में मशगूल नज़र आए।

कठपुतली एवं नाट्य कला मंच, बिलासपुर की निदेशक श्रीमती किरण मोइत्रा ने बताया कि —

“इन कठपुतलियों को रजत राज्योत्सव की थीम के अनुरूप तैयार किया गया है। हर पात्र में लोककला और आधुनिकता का संगम देखने को मिलता है।”

कार्यक्रम में आए स्कूली बच्चों ने अमिताभ बच्चन के रूप में सजी कठपुतली के साथ खूब सेल्फियाँ लीं और जयघोष किया — “बच्चन सर ज़िंदाबाद!”
लोगों ने कहा कि राज्योत्सव में इस तरह की सृजनात्मक प्रस्तुति ने संस्कृति और मनोरंजन का अनोखा संगम पेश किया है।

District Bureau Chief BALODA BAZAR

Share this content:

Leave a Comment