राज्योत्सव (रजत जयंती) अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत सामूहिक गृह प्रवेश एवं प्रथम किश्त वितरण कार्यक्रम सम्पन्न

कसडोल, 1 नवम्बर 2025/ छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस (रजत जयंती राज्योत्सव) के शुभ अवसर पर विकासखण्ड कसडोल में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 3,885 आवास हितग्राहियों का सामूहिक गृह प्रवेश कार्यक्रम उत्साहपूर्वक आयोजित किया गया।

 

इसी क्रम में ग्राम पंचायत छांछी में कुल 35 हितग्राहियों ने परंपरागत रीति-रिवाजों और हर्षोल्लास के साथ अपने नए पक्के घरों में सामूहिक गृह प्रवेश किया।

गांव में दीप प्रज्ज्वलन, रंगोली सजावट और मिठाई वितरण के साथ उत्सव जैसा माहौल बना रहा।

 

कार्यक्रम में हितग्राही श्रीमती पार्वती पति पिताम्बर सहित अन्य लाभार्थियों ने अपने नवनिर्मित आवास में प्रवेश कर सरकार की जनकल्याणकारी योजना के प्रति आभार व्यक्त किया।

अधिकारियों ने प्रतीकात्मक रूप से हितग्राहियों को “खुशियों की चाबी” सौंपी और स्मृति चिन्ह भेंट कर शुभकामनाएं दीं।

 

इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कसडोल श्री रामतन दूबे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कमलेश कुमार साहू, विकासखण्ड समन्वयक (आवास) श्री मिथलेश कुमार साहू, विकास विस्तार अधिकारी श्री पुष्पेन्द्र ध्रुव, कार्यक्रम अधिकारी चंचल वर्मा, एफएलसीआरपी, सक्रिय महिलाएं, आवास मित्र, हितग्राही एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

 

कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के माध्यम से “सभी के लिए पक्का आवास” का सपना साकार हो रहा है। यह योजना ग्रामीणों के जीवन में स्थायित्व, सम्मान और सुरक्षा की भावना को सशक्त कर रही है।

 

राज्योत्सव के इस पावन अवसर पर विकासखण्ड के 4,197 हितग्राहियों के बैंक खातों में प्रथम किश्त की राशि का अंतरण भी किया गया, जिससे पूरे क्षेत्र में उल्लास और गर्व का वातावरण बना रहा।

 

District Bureau Chief BALODA BAZAR

Share this content:

Leave a Comment