MASBNEWS

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर स्वच्छता सेनानियों का सम्मान!

बलौदा बाजार। नया सवेरा जन कल्याण समिति द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों द्वारा भारत माता के छायाचित्र में माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया गया। नया सवेरा जन कल्याण समिति द्वारा आयोजित ” अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2025″ में बेहतरीन कार्यक्रमो के लिए बधाई शुभकामनाएँ। कार्यक्रम में बच्चो के द्वारा नुक्कड़ नाटक ,नृत्य व गीत आदि के माध्यम से समाज मे घटित होने वाले विभिन्न घटनाओ का सुंदर और सार्थक चित्रण किया गया,साथ ही स्वच्छता सेनानी दीदियों का सम्मान किया। गया तथा ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए पशुओं के लिए कोठना (वाटर टब ) का वितरण जिन्होंने उसके पानी भरने एवं सफाई का जिम्मा लिया। नया जन सवेरा समूह द्वारा विगत दो वर्ष से वृक्षारोपण, स्वस्थ शिविर, निर्धन एवं दिव्यांग कन्या विवाह,योग कक्षा , महिलाओ, गौ सेवा जैसे काम कर रहे हैं ।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर नया जन सवेरा कल्याण समिति द्वारा नगर के स्वच्छता में अपनी अहम भूमिका रखने वाली 70 स्वच्छता सेनानियों का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में नाटक , नुक्कड़ ,नृत्य, अनमोल वचन , सेवा कार्य की छोटी कहानी,नया जन सवेरा द्वारा किए गए कार्यों समीक्षा, महिला और बुजुर्ग सेवा के संबंधित जानकारी और महिलाओं को सशक्त बनाने के बारे विचार प्रस्तुत किया गया।


मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में महिला सशक्तिकरण के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं के बारे बात रखा साथ ही कार्यक्रम के आयोजकों और उनके कार्यों की सराहना करते हुए आगे हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।
नया जन सवेरा कल्याण समिति के अध्यक्ष लता साहू ने कहा कि हमारा संगठन विगत वर्षों से समाज जागरूकता और जनसेवा के साथ – साथ गौ माता और बेजुबान जानवरों के प्रति लोगों को जागरूक करते आ रहा है। संगठन अपने स्तर पर सहायता का हर संभव प्रयास करते आ रहा है।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रमुख रूप से कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अशोक जैन नगर पालिका अध्यक्ष ,पुष्पराज वर्मा समाजिंक कार्यकर्ता, नया जन सवेरा कल्याण समिति के अध्यक्ष लता अजय साहू, रूखमणि यादव,पायल भट्टर,सोमा भट्टर, सविता यदु, वीना, प्रीति साहू, सीमा साहू, शारदा साहू, स्वाति वर्मा, ललित साहू,अजय, जास्मिन, सुमन सोनी, स्वाति मिश्रा,लीना बघेल,गोलू जैन उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाने में सबका सहयोग रहा।
उक्त कार्यक्रम में मंच संचालन राहुल गुप्ता ने किया।

Share this content:

1 thought on “अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर स्वच्छता सेनानियों का सम्मान!”

Leave a Comment