कसडोल। बलौदा बाजार जिला अंतर्गत विकासखंड कसडोल के तुरतुरिया अंचल के आदर्श ग्राम पंचायत पुटपुरा में बुधवार को उपसरपंच पद का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। ग्राम पंचायत में कुल 11 वार्ड है जिसमें वार्ड नं 5 के निर्विरोध पंच हेमलाल साहू को सभी पंचों और सरपंच मिलाकर 12 लोगो ने निर्विरोध उपसरपंच चुन लिया।बता दे कि हेमलाल साहू लगातार दो पंचवर्षीय में अपने वार्ड से निर्विरोध पंच बन रहे है। सरल स्वभाव मिलनसार व्यक्तित्व वाले हेमलाल साहू पेशे से भवन ठेकेदार है जो अंचल में अपने बेहतरीन कार्यों के लिए जाने जाते हैं। जनसेवा की भावना से परिपूर्ण हेमलाल ,अपनी लगन मेहनत से लोगों के दिल में जगह बना कर इस बार अपने ग्राम पंचायत के निर्विरोध उप सरपंच बनाए गए है।
ग्राम पंचायत पुटपुरा के उप सरपंच चुनाव में निर्वाचन अधिकारी के तौर पर अरुण कुरुवंशी शामिल रहे उन्होंने पंचों के सहमति से हेमलाल को उपसरपंच निर्वाचित होने के घोषणा कर प्रमाण पत्र दिया।
उपसरपंच निर्वाचन के दौरान ग्राम पंचायत भवन में सचिव चंद्रभान पटेल, सरपंच ललित कुमार पैकरा , नवनिर्वाचित पंच सावन बाई, सरोजनी बाई,नागेश्वरी, कांशीराम, धनेश्वर निषाद, मनहरण निषाद, सुख बाई, हेमांद्री साहू, गजाधर निषाद, श्यामलाल निषाद और गौकरण सर , ग्राम कोटवार लक्ष्मणदास सहित ग्राम के मुखिया बुजुर्ग, महिला और युवा उपस्थित रहे। उपसरपंच बनने के बाद ग्राम पुटपुरा और आश्रित ग्राम पैरागुडा में विजय रैली निकाली गई जिसमें ग्रामवासी नाचते हुए खुशी जाहिर कर हेमलाल को हार्दिक बधाई दिए और ग्राम पंचायत के विकास में अच्छे कार्य करने हेतु उम्मीद जताया। हेमलाल के जीत पर लोगों ने आतिशबाजी के साथ गुलाल लगाकर खुशी जाहिर किया। इस दौरान पंचायत के सभी जनप्रतिनिधि सहित ग्रामवासी मौजूद रहें। सभी लोगों ने उनको जीत के शुभकामनाएं दिए।