अड़भार -: शक्ति जिला के कुनकुरी ,अड़भार और कोटमी से ईट भट्ठे मे काम करने के लिए मजदूर रांची हटिया की मैक्लुस्किगंज में भट्ठे मालिक कैलाश प्रसाद के भट्ठे में काम करने के लिए गए थे, कुछ दिन काम करने के बाद काम की मजदूरी और खाने पीने के लिए रुपए की तंगी सताने लगे, मालिक द्वारा इन मजदूरों को किसी भी प्रकार की सहयोग नहीं किया, तथा बीमार की स्थिति में भी ईलाज नहीं करवाते थे, मजदूर अंगुल धीरहे किसी प्रकार से वहां से निकालकर वापस अड़भार पहुंचे, भट्ठे मालिक अंगुल धीरहे को भट्ठे में न पाकर अन्य मजदूरों को मारपीट कर परेशान करने लगे, इधर अंगुल धीरहे डभरा के सामाजिक कार्यकर्ता अनिता घृतलहरें से संपर्क कर छुड़वाने के लिए गोहर लगाया, अंगुल धीरहे और उसके परिवार, तथा अन्य मजदूरों कि तकलिफ को समझते हुए, सामाजिक कार्यकर्ता अनिता घृतलहरें ने तत्काल कार्यवाही करते हुए, दिल्ली में पीस डायरेक्टर जितेंद्र चाहर से संपर्क कर घटना की जानकारी दिया, इसके बाद झारखंड कि आनंद डाटा और प्रवासी मजदूर एंड चाइल्ड राइट के डायरेक्ट बैजनाथ को जानकारी दिया, उनके द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए, सभी मजदूरों को छुड़वाकर अपने गांव भेज दिया ,बंधक बने मजदूरों के नाम,
1, रामदयाल डहरिया पिता त्रिलोचन 50 वर्ष ग्राम पंचायत कोटमी
2, सरिता डहरिया पिता रामदयाल 40 वर्ष ग्राम कोटमी
3, टीकाराम नौरंग पिता सारकांडे 36 वर्ष ग्राम कुनकुनी
4, फिरित बाई नौरंग पति टीकाराम 34 वर्ष ग्राम कुनकुरी
5, अंगुल धीरहे पिता जगदास 45 वर्ष ग्राम अड़भार
6, उर्मिला बाई धीरहे पति अंगुल धीरहे 40 वर्ष ग्राम अड़भार
7, साहिल धीरहे पिता अंगुल धीरहे 21 वर्ष ग्राम अड़भार
ये सभी बंधुआ मजदूर के रूप में काम कर रहे थे इन सभी को सकुशल मैक्लुक्सीगंज रांची से छुड़ा कर लाया गया ,वापस घर आ कर सभी मजदूरों में सामाजिक कार्यकर्ता एवं सक्रिय महिला अनिता घृतलहरें जी का धन्यवाद दिया इन मजदूरों को वापस लाने में सामाजिक कार्यकर्ता और सतनामी समाज जिला मीडिया प्रभारी अमीलाल घृतलहरे जी तथा पुलिस मित्र ऑर्गेनाइज़ेशन की जिला सचिव ईश्वर टंडन जी की विशेष सहयोग रहा।