मंडल कांग्रेस कमेटी बया अध्यक्ष क़े नेतृत्व में कांग्रेस का महत्वपूर्ण बैठक -प्रमोद साहू।

बया -: वनाँचल क्षेत्र सोनाखान अंतर्गत कांग्रेस कमेटी बया मंडल अध्यक्ष अनुसूईया प्रमोद साहू क़े नेतृत्व में आज मंडल संगठन का महत्वपूर्ण बैठक ग्राम बया में रखा गया है।

अध्यक्ष ने कहा कि बैठक में सेक्टर, बूथ क़े कार्यकारिणी क़े संदर्भ में चर्चा उपरांत नियुक्ति कि प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया जावेगा।

अध्यक्ष ने कहा कि सभी कार्यकर्त्ताओं कि अधिक से अधिक उपस्थिति हो इसके संदर्भ में हमने सभी से बैठक में उपस्थिति हेतु आग्रह किया है।

अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रमोद साहू ने कहा कि बैठक मनीराम पंकज प्रदेश सचिव अनुसूचित जाती कांग्रेस क़े निज निवास पर आयोजित किया गया है एवं सभी कार्यकर्त्ताओं को इसकी सूचना लगभग एक सप्ताह पूर्व से दी गई है ताकि सभी कि उपस्थिति सुनिश्चित कि जा सके।

सह संपादक

Share this content:

Leave a Comment