बिलाईगढ़ -: सारंगढ़-बिलाईगढ़ विकासखंड बिलाईगढ़ के ग्राम पुरगांव (ग्राम पंचायत पुरगांव, वार्ड क्र. 19) के यादव परिवार के पाँच मासूम बच्चे, जिनके माता-पिता का साया तीन से चार माह पूर्व उठ गया था, अब अपनी वृद्ध दादी (लगभग 65 वर्ष) के सहारे जीवन यापन कर रहे हैं। दादी स्वयं विधवा हैं और बच्चों का पालन-पोषण महतारी वंदना योजना के तहत मिलने वाली ₹1000 की राशि, तथा राशन कार्ड से मिलने वाले खाद्यान्न से कर रही हैं।
इन मासूमों की स्थिति की जानकारी मिलते ही छत्तीसगढ़ यादव समाज (पंजीयन क्रमांक 5066) के प्रदेश संगठन मंत्री चंदराम यादव, बलौदा परिक्षेत्र अध्यक्ष संतोष यादव, तथा परिक्षेत्र महामंत्री रामदयाल यादव तुरंत सक्रिय हुए।
दीपावली के पावन अवसर पर, ताकि ये बच्चे दूसरों की तरह खुशियाँ मना सकें, समाज के पदाधिकारियों ने ग्राम पुरगांव पहुंचकर बच्चों को ₹2500 की सहयोग राशि प्रदान की। इस सहयोग से बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लौट आई।
बच्चों और उनकी दादी ने यादव समाज के प्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि — “आज के दिन समाज के लोग हमारे घर तक आए, यह हमारे लिए बहुत बड़ी बात है।”
समाज के पदाधिकारियों ने आश्वासन दिया कि इन बच्चों को शासन और समाज दोनों की ओर से हरसंभव सहायता दिलाई जाएगी। साथ ही, ऐसी स्थितियों में सहयोग के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए बलौदा परिक्षेत्र और प्रदेश स्तर पर अभियान चलाने की घोषणा भी की गई।
यादव समाज छत्तीसगढ़, बिलाईगढ़ समाचार, अनाथ बच्चों की मदद, सामाजिक सेवा छत्तीसगढ़, दीपावली सेवा अभियान, पुरगांव यादव समाज सहयोग