छुरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 150 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त – 4 आरोपी गिरफ्तार,

ब्रेकिंग न्यूज़

छुरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 150 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त – 4 आरोपी गिरफ्तार,

छुरा /गरियाबंद- नया सवेरा अभियान के अंतर्गत नशे के विरूद्ध वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को कड़ी एवं प्रभावी कार्यवाही के संबंध मे निर्देश दिये थे। जिसके परिपालन में समस्त थाना प्रभारियो के द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में मुखबीर एवं पेट्रोलिंग को सक्रिय किया गया था। जो मुखबीर द्वारा थाना प्रभारी छुरा को सूचना दिया गया जिसके बाद कमार डेरा बम्हनी में दो अलग-अलग स्थानों से कुल 150 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त किया गया है, पुलिस ने मौके से 4 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई। दोनों स्थानों पर दबिश देकर भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई, जिसे स्थानीय बाजार में खपाने की तैयारी की जा रही थी। गिरफ्तार आरोपियों को अ. क्र. 145/2025 धारा 34 ( 2) आबकारी एक्ट एवं अ. क्र. 146/ 2025 धारा 34( 2 ) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, प्रकरण में विवेचना के दौरान आरोपियों को समक्ष गवाहन के गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

छुरा थाना प्रभारी ने बताया कि अवैध शराब के विरुद्ध यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।

 

गिरफ्तार आरोपीः-

1) दिलीप कमार पिता स्व. रामायण कमार उम्र 25 वर्ष कमार डेरा बम्हनी थाना छुरा जिला – गरियाबंद,

2) यशवंत गोंड पिता गजानंद गोंड उम्र 36 वर्ष बम्हनी थाना छुरा जिला – गरियाबंद,

3) राजकुमार सोरी पिता स्व. सोनऊं राम सोरी उम्र 38 वर्ष कमार डेरा, बम्हनी थाना छुरा जिला – गरियाबंद,

4) हेमंत कुमार कमार पिता रामायण कमार उम्र 22 वर्ष कमार डेरा, बम्हनी थाना छुरा जिला – गरियाबंद,

 

जप्त सामग्री:-

जप्त शराब की मात्रा: 150 लीटर

गिरफ्तार आरोपी: 4

कार्रवाई की गई जगह: कमार डेरा बम्हनी, खड़मा थाना छुरा जिला – गरियाबंद।

Share this content:

1 thought on “छुरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 150 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त – 4 आरोपी गिरफ्तार,”

Leave a Comment