लेथपोरा में CRPF की ट्रैक एंड फील्ड प्रतियोगिता-2025 का भव्य समापन, 185 बटालियन बनी ओवरऑल विजेता।

लेथपोरा में CRPF की ट्रैक एंड फील्ड प्रतियोगिता-2025 का भव्य समापन, 185 बटालियन बनी ओवरऑल विजेता।
अधिकारी खिलाड़ियों से मिलते हुए

जम्मू कश्मीर। लेथपोरा (पुलवामा), 25 सितंबर 2025
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के लेथपोरा कैंप, पुलवामा में दो दिवसीय अंतर परिचालनिक बटालियन ट्रैक एंड फील्ड प्रतियोगिता-2025 का भव्य समापन समारोह आज संपन्न हुआ। यह आयोजन 24 से 25 सितंबर तक आयोजित किया गया, जिसमें दक्षिण कश्मीर परिचालन रेंज के अंतर्गत आने वाली समस्त 8 बटालियनों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
इस खेल महाकुंभ का उद्देश्य बल के जवानों की शारीरिक दक्षता, मानसिक मजबूती, और टीम भावना को प्रोत्साहित करना था। प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़, 4×100 मीटर रिले, 1500 मीटर दौड़, क्रॉस कंट्री, लंबी कूद, ऊँची कूद और शॉट पुट जैसे विविध ट्रैक एवं फील्ड स्पर्धाएं आयोजित की गईं।
प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि, नरवीर सिंह, उप महानिरीक्षक, दक्षिण कश्मीर परिचालन रेंज ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी, मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान किए।
अपने संबोधन में उन्होंने कहा-

“ऐसे आयोजन न केवल शारीरिक क्षमताओं को निखारते हैं, बल्कि बल के भीतर अनुशासन, सौहार्द और आपसी तालमेल को भी मजबूत करते हैं।”
विजेताओं की सूची:-

ओवरऑल विजेता: 185 बटालियन, लेथपोरा, पुलवामा

रनर-अप: 110 बटालियन.

समारोह में कई वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे, जिनमें शामिल प्रमुख रूप से विजय कुमार, कमाण्डेंट, आरटीसी लेथपोरा, बी.आर. मीना, कमाण्डेंट, 110 बटालियन, राजीव यादव, कमाण्डेंट, 130 बटालियन, यादवेन्द्र सिंह यादव, कमाण्डेंट, 185 बटालियन, विनोद कुमार टण्डन, द्वितीय कमान अधिकारी,
सुनील मिश्रा, द्वितीय कमान अधिकारी, धर्मदास चौरसिया, उप कमाण्डेंट, शिवराम मीणा, उप कमाण्डेंट, इनके अलावा बड़ी संख्या में अधीनस्थ अधिकारी एवं जवान भी मौजूद रहे।
समारोह के अंत में आयोजन समिति के अध्यक्ष यादवेन्द्र सिंह यादव, कमाण्डेंट, 185 बटालियन ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया और खिलाड़ियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

प्रधान संपादक

Share this content:

2 thoughts on “लेथपोरा में CRPF की ट्रैक एंड फील्ड प्रतियोगिता-2025 का भव्य समापन, 185 बटालियन बनी ओवरऑल विजेता।”

  1. CRPF ke javanon ko Jay Hind Jay Bharat Jay sanvidhan bahut hi badhiya Hamare CRPF javanon ka ekjut group ke sath बहुत-बहुत badhai

    Reply

Leave a Comment