रायगढ़-: 20 सितम्बर 2025 पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश मरकाम तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री मयंक मिश्रा के मार्गदर्शन पर थाना कोतवाली पुलिस ने ग्राम लाखा में बड़ी कार्रवाई कर अवैध अंग्रेजी शराब कारोबार का पर्दाफाश किया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक सुखनंदन पटेल के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने 19 सितम्बर को मिली मुखबिर सूचना के आधार पर ग्राम लाखा में नाला किनारे झाड़ियों के बीच दबिश दी। इस दौरान आरोपी विवेक दास महंत पिता स्व. बाबादास महंत, उम्र 28 वर्ष, निवासी रेलवे बंगलापारा, हाल गेरवानी थाना पूंजीपथरा को अवैध रूप से अंग्रेजी शराब बिक्री करते हुए पकड़ा गया।
आरोपी की निशानदेही पर सफेद प्लास्टिक बोरी से 48 नग गंवा स्पेशल व्हिस्की (180 एमएल की शीशियां) बरामद की गईं। जब्त शराब की कुल मात्रा 8.640 बल्क लीटर एवं कीमत लगभग ₹6,240 है। साथ ही मौके से ₹300 की बिक्री रकम भी जब्त की गई।
अवैध शराब कारोबार में संलिप्त आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2), 59(क) आबकारी अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर रिमांड पर न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।
इस कार्रवाई में पुलिस टीम के प्रधान आरक्षक लोमेश राजपूत, बसंती खुंटे एवं आरक्षक गणेश पैंकरा, हरेन्द्र पाल सिंह जगत की सराहनीय भूमिका रही।
#Chhattisgarh Police #छत्तीसगढ़ पुलिस IGP #Bilaspur Range #Thana City Kotwali #Raigarh
बेहतरीन रिपोर्टिंग, सलाम पत्रकारों को