रिपोर्टर टेकराम कोसले
Masb news
करही गांव के उपसरपंच महेंद्र बघेल की गला घोंटकर हत्या, शव को महानदी में फेंका गया
जांजगीर-चाम्पा जिले के बिर्रा थाना क्षेत्र के करही गांव में उपसरपंच महेंद्र बघेल की सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। इस वारदात में पुलिस ने सरपंच पति राजकुमार साहू समेत कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से 2 नाबालिगों को बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया है, जबकि 7 आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
—
उपसरपंच की गुमशुदगी से हत्या का खुलासा
6 सितंबर की रात उपसरपंच महेंद्र बघेल अचानक लापता हो गए थे। अगले दिन 7 सितंबर को परिजनों ने बिर्रा थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। 36 घंटे बाद भी कोई सुराग न मिलने पर ग्रामीणों ने बिर्रा चौक पर चक्काजाम कर दिया। दबाव बढ़ने पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की और संदिग्धों को हिरासत में लिया।
—
हत्या की साजिश: शराब पिलाकर गमछे से गला घोंटा गया
पुलिस की जांच में बड़ा खुलासा हुआ। सरपंच पति राजकुमार साहू ने अपने साथियों के साथ मिलकर उपसरपंच को पहले शराब पिलाई और फिर गमछे से गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को कार से महानदी ले जाकर बरेकेल पुल से फेंक दिया गया। सबूत मिटाने के लिए उपसरपंच की बाइक भी नदी में डाल दी गई थी।
—
शव की तलाश में DDRF और ड्रोन की मदद
उपसरपंच का शव बरामद करने के लिए DDRF टीम और ड्रोन की मदद ली गई। 8 सितंबर को शाम तक शव नहीं मिला, लेकिन उसी रात मछुआरे ने नदी में शव देखा। इसके बाद पुलिस ने रात 11:30 बजे शव को बाहर निकाल लिया। 9 सितंबर को पोस्टमार्टम कराया गया।
—
हत्या की वजह: पंचायत कार्यों में भ्रष्टाचार का विवाद
पुलिस के अनुसार, सरपंच पति पंचायत कार्यों में भ्रष्टाचार कराना चाहता था और इसमें उपसरपंच को शामिल करने के लिए दबाव बना रहा था। उपसरपंच महेंद्र बघेल इसके लिए तैयार नहीं थे, जिससे राजकुमार साहू नाराज हो गया और उसने हत्या की योजना बनाई।
—
पुलिस की कार्रवाई और गिरफ्तारी
सरपंच पति राजकुमार साहू समेत 9 आरोपी गिरफ्तार
7 आरोपी जेल भेजे गए
2 नाबालिग बाल संप्रेक्षण गृह भेजे गए
हत्या में प्रयुक्त कार और बाइक जब्त
गला घोंटकर हत्या और शव को नदी में फेंकने की साजिश का खुलासा
—
परिजनों का आक्रोश और कड़ी कार्रवाई की मांग
उपसरपंच की हत्या के बाद परिजन सदमे में हैं और उन्होंने दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है। घटना से पूरे क्षेत्र में गुस्सा और तनाव का माहौल है।