महासमुंद 9 सितंबर 2025/ आयुक्त आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास द्वारा वर्ष 2025-26 में कक्षा 9वीं प्रवेश चयन परीक्षा अंतर्गत चतुर्थ प्रतीक्षा सूची के विद्यार्थियों की काउंसलिंग तिथि घोषित की गई है।
मिली जानकारी अनुसार अनुसूचित जनजाति, विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूह (पीवीटीजी) एवं अनुसूचित जाति वर्ग के बालक-बालिकाओं की काउंसलिंग 12 सितंबर 2025 को प्रातः 10ः00 बजे से सायं 5ः00 बजे तक होगी तथा अन्य पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य वर्ग के बालक-बालिकाओं की काउंसलिंग 13 सितंबर 2025 को प्रातः 10ः00 बजे से सायं 5ः00 बजे तक आयोजित की जाएगी। काउंसलिंग स्थल प्रयास बालक आवासीय विद्यालय, सड्डू उरकुरा मार्ग, वीआईपी सिटी कॉलोनी के सामने, जिला रायपुर है। सर्वप्रथम रिक्त सीटों की पूर्ति नवीन प्रयास आवासीय विद्यालय, जिला बलरामपुर में की जाएगी। इसके पश्चात राजनांदगांव एवं बिलासपुर के प्रयास आवासीय विद्यालयों की रिक्त सीटें भरी जाएंगी।
उल्लेखनीय है कि इस प्रवेश चयन परीक्षा में चयनित विद्यार्थियों की वर्गवार चतुर्थ प्रतीक्षा सूची 8 सितंबर को विभागीय वेबसाइट https://eklavya.cg.nic.in पर अपलोड कर दी गई है।