MASBNEWS

 जिले की 07 देशी कम्पोजिट मदिरा दुकानों हेतु 18 सितम्बर तक निविदा आमंत्रित

महासमुन्द 09 सितंबर 2025/ वर्ष 2025-26 के लिए जिले की 07 देशी कम्पोजिट मदिरा दुकानों के संचालन हेतु जिला आबकारी विभाग द्वारा द्वितीय निविदा आमंत्रित की गई है। इच्छुक व्यक्ति निर्धारित शर्तों एवं निविदा फार्म 18 सितम्बर 2025 को दोपहर 1ः00 बजे तक जिला आबकारी विभाग, महासमुंद से प्राप्त कर सकते हैं।

निविदा जमा करने की अंतिम तिथि 18 सितम्बर 2025 को दोपहर 2ः00 बजे तक निर्धारित की गई है। निविदा से संबंधित नियम, शर्तें एवं विस्तृत जानकारी जिला आबकारी विभाग महासमुन्द तथा विभाग की वेबसाईट www.cg.nic.in/mahasamund पर अवलोकन किया जा सकता है।

स्वतंत्र पत्रकार

Share this content:

1 thought on “ जिले की 07 देशी कम्पोजिट मदिरा दुकानों हेतु 18 सितम्बर तक निविदा आमंत्रित”

Leave a Comment