गिधौरी थाना में पदस्थ दो पुलिसकर्मीयो पर मारपीट करने का आरोप, पीड़ित ने डीजीपी, आईजी सहित पुलिस अधीक्षक से किया शिकायत, दंडात्मक कार्रवाई की मांग।

बलौदा बाजार। देशभक्ति और जनसेवा का शपथ लेकर जब वर्दीधारी ही रक्षक की जगह भक्षक बन जाएं फिर पीड़ित न्याय की गुहार किससे करेगा। आपको बता दे कि जिले के गिधौरी थाना में पदस्थ पुलिसकर्मियों द्वारा एक युवक पर रेती ढुलाई की एवज पर मोटा रकम नही देने पर प्राइवेट पार्ट सहित पूरे बॉडी पर इतना लाठी बरसाया गया की उसके निशान पूरे बॉडी पर नजर आ रहें है, इधर पीड़ित ने सोमवार को प्रदेश के मुखिया पुलिस महानिदेशक, रायपुर आईजी, पुलिस अधीक्षक सहित कलेक्टर बलौदाबाजार को शिकायत दिया है। पीड़ित जितेन्द्र गोंड ने शिकायत पत्र में आरोप लगाया कि गिधौरी थाना में पदस्थ एएसआई तिलक ठाकुर और आरक्षक अमित राय के द्वारा 20 सितंबर के रात्रि लगभग 2 बजकर 40 मिनट के आसपास वह हाईवा से रेत लेकर जा रहा था इसी दौरान खनिज विभाग के अधिकारी और गिधौरी पुलिस के आरक्षक अमित राय, एएसआई तिलक ठाकुर ने गाड़ी रोककर मोटा रकम की मांग किया पीड़ित द्वारा पैसे नहीं देने पर हसुआ के एक ढाबा में ले जाकर बड़ी बेहरमी से पिटाई किया गया वही उसके प्राइवेट पार्ट पर डंडे तक घुसा दिया गया। जिससे पीड़ित जितेंद्र गोंड दर्द से कराहता रहा। और माफी मांगता रहा लेकिन कोई सुनवाई नही हुई। इसके अलावा शरीर में मारपीट के चोट दिखाई दे रहे हैं। अब आप सोच सकते है कि पीड़ित के बताए अनुसार गिधौरी पुलिस किस तरह पैसे की उगाही किया जाता है और रकम नहीं देने पर मारपीट किया जाता हैं यदि ऐसे पुलिस कर्मियों पर सख्त कार्रवाई नहीं होगा तो इनकी दबंगई और बढ़ता जाएगा। पीड़ित ने बताया कि इससे पहले भी जबरजस्ती उक्त तथाकथित आरक्षक के द्वारा पैसों की उगाही कर चुका है। पीड़ित ने जिले के कलेक्टर, एसपी, पुलिस महानिदेशक रायपुर और पुलिस महानिरीक्षक रायपुर से कार्रवाई करने को लेकर शिकायत किया है अब देखना होगा कि पीड़ित जितेंद्र गोंड को कब तक न्याय मिलता है। इधर एएसआई तिलक ठाकुर से जब पक्ष जानना चाहा गया तो उन्होंने कॉल रिसीव नही किया। साथ ही जिले की संवेदनशील पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता से उक्त शिकायत पर कार्रवाई की जानकारी चाहा गया तो उन्होंने कॉल रिसीव नही किया। इसके साथ ही खनिज निरीक्षक श्री भक्ता को पूरे मामले की जानकारी हेतु कॉल किया गया तो उन्होंने कॉल रिसीव नही किया।

इनका कहना हैं।

खनिज विभाग के द्वारा कार्रवाई किया गया था, उस दिन मैं पेट्रोलिंग में था सूचना मिला तो बैरिकेट्स लगाया हूं, मेरे ऊपर गाड़ी चढ़ा दिया था, जो शिकायत किया है वह झूठ है मै अभी बिलासपुर आया हूं आपसे आके मिलता हूं।

अमित राय, आरक्षक
थाना गिधौरी

खनिज विभाग और पुलिस विभाग की टीम ने रेत को लेकर 20 तारीख को कार्रवाई किया है, उस दिन पेट्रोलिंग में राय और एएसआई ठाकुर थे रेत को लेकर कार्रवाई किया गया है, मारपीट की कोई जानकारी नहीं है एसपी मैडम के बाद शिकायत हुआ है जांच अधिकारी बनाएंगे, उसके बाद तथ्य सामने आ आएगा। मैने अपने स्टॉप लोगों से पूछा है कोई मारपीट नहीं हुआ है

धीरेन्द्र कुमार दुबे, थाना प्रभारी गिधौरी

सह संपादक

Share this content:

2 thoughts on “गिधौरी थाना में पदस्थ दो पुलिसकर्मीयो पर मारपीट करने का आरोप, पीड़ित ने डीजीपी, आईजी सहित पुलिस अधीक्षक से किया शिकायत, दंडात्मक कार्रवाई की मांग।”

  1. Police karmiyon ko pahle burai dekhna chahie uske bad unke upar Lathi charge karna chahie police logon ka bahut hi pura kam hai jo logon Ko bhi Na Ho jakar maarpeet karte Hain

    Reply

Leave a Comment