टिकारी में नवरात्रि पर्व पर मां कालरात्रि के दर्शन हेतु श्रद्धालुओं की भीड़, जिला पंचायत सदस्य सतकली बावरे हुई शामिल

रिपोर्टर टेकराम कोसले

Masb news

टिकारी, 30 सितम्बर 2025।
ग्राम पंचायत टिकारी में नवरात्रि पर्व के सातवें दिवस पर मां दुर्गा के सातवें स्वरूप मां कालरात्रि की पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। ग्रामीणों ने भक्तिभाव से माता रानी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

इसी अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सतकली बावरे विशेष रूप से टिकारी पहुंची। उन्होंने विधिवत पूजन कर मां कालरात्रि के दर्शन किए और ग्रामवासियों को नवरात्रि पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दीं।

अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि नवरात्रि का पर्व शक्ति और भक्ति का प्रतीक है। मां दुर्गा से हम सबके जीवन में सुख-समृद्धि और शांति की कामना करनी चाहिए।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत टिकारी के सरपंच प्रतिनिधि बसंत चन्द्रसेन, दिनेश सोनी, सुखदेव साहू, फिरत यादव, रामानुज सिंहानी, त्रिभुवन सिंहानी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

सह संपादक

Share this content:

1 thought on “टिकारी में नवरात्रि पर्व पर मां कालरात्रि के दर्शन हेतु श्रद्धालुओं की भीड़, जिला पंचायत सदस्य सतकली बावरे हुई शामिल”

Leave a Comment