जिला ब्यूरो चीफ महासमुंद/परमेश्वर सोनवानी
नर्रा महासमुंद।। शासकीय कुलदीप निगम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नर्रा के कक्षा नवमी में नवप्रवेशी 77 छात्राओं को निःशुल्क सरस्वती सायकल योजना के तहत जिला पंचायत उपाध्यक्ष भीखम ठाकुर ने सायकल वितरण किया । उन्होंने छात्राओं को पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य में बालिका शिक्षा के प्रतिशत को बढ़ाने के लिए प्रारंभ इस योजना को बताते हुए कहा कि इस योजना से लाभान्वित छात्राएं शसक्त एवं आत्मनिर्भर होकर अपने अध्ययन कार्य में लग रही है, जिससे उनकी पढ़ाई बीच में न रुककर अब कॉलेज तक भी पढ़ रहे हैं। उन्होंने छात्रों को शाला में गुरुजनों के द्वारा बताए अनुशासन पर चलकर अच्छा जीवन का आह्वान किया। उन्होंने शाला के विगत उपलब्धियों पर हर्ष जताते हुए विद्यालय को सभी संभव सहायता का वादा किया। कोमाखान मंडल अध्यक्ष नितिन जैन ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि इस विद्यालय में अभावों के बावजूद नकारात्मकता को छोड़कर सकारात्मक विचारों से विद्यार्थियों का विकास किया , यहां के शिक्षक सुदूर क्षेत्र में पदस्थ होने के बावजूद अपने कार्य में लगन से लगे हुए हैं जिसके कारण इस विद्यालय ने क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। छात्राओं को शासन किं योजनाओ का समुचित लाभ लेने कॉन्प्रेरिट किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य भीखम ठाकुर, अध्यक्षता तेकराम पटेल, विशेष अतिथि कोमाखान मंडल अध्यक्ष नितिन जैन, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष दुबेलाल साहू, आशीष गुप्ता, फरीद खान, किरण यदु, लेखमणि पटेल, दिनेश यादव, परमेश्वर पटेल, जुगेश पटेल गुलशन शिरोमणि उपस्थित रहे। शाला के प्राचार्य भूपेंद्र कुमार पड़ियार, निःशुल्क सरस्वती सायकल योजना के प्रभारी व्याख्याता पन्नालाल साहू, भास्कर प्रसाद यादव,दुर्गेश चंद्राकर, जागृति प्रजापति, सहित छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता सुबोध कुमार तिवारी ने किया।
ऐसी न्यूज़ पढ़कर सकारात्मक ऊर्जा मिलती है 😊”