सोनाखान के वनांचल ग्राम पंचायत वीरनरायणपुर में 17 सितम्बर को विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के संयुक्त तत्वावधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर साक्षी मेडिकल स्टोर, वीरनारायणपुर परिसर में आयोजित हुआ,शिविर में कुल 53 रक्तदाताओं ने उत्साहपूर्वक रक्तदान कर मानवता की सेवा का परिचय दिया। सभी रक्तदाताओं का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
विशेष रूप से मातृशक्ति रक्तदाताओं की भागीदारी उल्लेखनीय रही। महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और स्वेच्छा से रक्तदान किया। उनकी सक्रिय उपस्थिति ने समाज को यह प्रेरणादायी संदेश दिया कि रक्तदान केवल पुरुषों तक सीमित नहीं है, बल्कि महिलाएँ भी इस पुनीत कार्य में अग्रणी भूमिका निभा सकती हैं।
शिविर के दौरान चिकित्सकों और आयोजकों ने उपस्थित लोगों को रक्तदान के लाभ बताए। उन्होंने कहा कि रक्तदान से एक ओर जहाँ किसी जरूरतमंद की जान बचाई जा सकती है, वहीं दूसरी ओर यह दाता के स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी होता है।
आयोजन सफल बनाने में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के पदाधिकारियों एवं स्थानीय युवाओं का विशेष योगदान रहा। आयोजकों ने संकल्प लिया कि भविष्य में भी ऐसे शिविर आयोजित कर मानव सेवा की परंपरा को आगे बढ़ाया जाएगा।
समाज के लिए प्रेरणादायक पहल