विश्वकर्मा पूजा का भव्य आयोजन – विधायक कविता प्राण लहरे रही मुख्य अतिथि युधिष्ठिर नायक

गिरौदपुरी की पावन धरती पर विश्वकर्मा पूजा का भव्य आयोजन बड़े श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर बिलाईगढ़ विधानसभा की लोकप्रिय विधायक श्रीमती कविता प्राण लहरे मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं।

कार्यक्रम की शुरुआत विधायक कविता प्राण लहरे ने भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना कर की। उन्होंने समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान विश्वकर्मा सृजन और कौशल के प्रतीक हैं, और हम सभी को उनसे प्रेरणा लेकर समाज एवं राष्ट्र निर्माण में योगदान देना चाहिए।

 

इस अवसर पर विश्वकर्मा समाज के सैकड़ों भाई-बहन और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से युधिष्ठिर नायक (वनांचल अध्यक्ष, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान), जवाहर पटेल, नोबल डहरिया, जान मोहम्मद खान, हेमलाल पटेल, राजा राम पटेल, छोटूराम विश्वकर्मा, रामू विश्वकर्मा, महेंद्र पटेल, नवीन नायक, धनीराम नाग सहित अनेक कार्यकर्ता व आमजन शामिल हुए।

 

पूरे आयोजन के दौरान श्रद्धा और भक्ति का वातावरण रहा तथा समाज के लोगों ने विधायक का स्वागत कर आभार व्यक्त किया।

सह संपादक

Share this content:

2 thoughts on “विश्वकर्मा पूजा का भव्य आयोजन – विधायक कविता प्राण लहरे रही मुख्य अतिथि युधिष्ठिर नायक”

  1. Vishwakarma jayanti ki बहुत-बहुत badhai aap sabhi ko aur Hamare is news sampadak Ko hamari or se बहुत-बहुत badhai

    Reply

Leave a Comment