MASBNEWS

भारतीय डाक विभाग इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक द्वारा विशेष दुर्घटना बीमा शिविर का आयोजन

खरोरा-:  इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक द्वारा विशेष दुर्घटना बीमा शिविर का आयोजन भारतीय डाक विभाग एवं इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक द्वारा खरोरा और तिल्दा डाकघरों में 8 से 10 सितंबर 2025 तक विशेष दुर्घटना बीमा शिविर का आयोजन किया जा रहा है इस शिविर के माध्यम से 18 से 65 वर्ष आयु वर्ग के नागरिक मात्र 350 से 750 रुपये वार्षिक प्रीमियम पर 5 लाख से लेकर 15 लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा कवर प्राप्त कर सकते हैं। यह पहल आमजन को कम लागत में उच्च स्तरीय सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से की जा रही है।

भारत सरकार के वित्तीय समावेशन के लक्ष्य को पूरा करने में इंडिया पोस्ट अहम भूमिका निभा रहा है। देश के हर कोने तक फैले डाकघरों और उनकी सेवाओं के माध्यम से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में बैंकिंग एवं बीमा सेवाओं की आसान पहुंच सुनिश्चित की जा रही है।

 

खरोरा और तिल्दा डाकघर भवन में आयोजित इस विशेष शिविर से आमजन विशेष रूप से लाभान्वित होंगे और न्यूनतम प्रीमियम पर जीवन की अनिश्चितताओं के विरुद्ध आर्थिक सुरक्षा प्राप्त कर सकेंगे। शिविर का मुख्य उद्देश्य नागरिकों एवं उनके परिजनों के सुरक्षित भविष्य को सुनिश्चित करना है।

सह संपादक

Share this content:

1 thought on “भारतीय डाक विभाग इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक द्वारा विशेष दुर्घटना बीमा शिविर का आयोजन”

Leave a Comment