MASBNEWS

सीसीटीएनएस पोर्टल में शत-प्रतिशत ऑनलाइन एंट्री हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

रिपोर्टर टेकराम कोसले

Masb news

बलौदाबाजार, 09 सितम्बर 2025 जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा आज दिनांक 09 सितम्बर 2025 को पुलिस कार्यालय सभा कक्ष बलौदाबाजार में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण विशेष रूप से जिले के राजपत्रित पुलिस अधिकारियों, थाना एवं चौकी प्रभारियों के लिए रखा गया था, जिसमें सीसीटीएनएस परियोजना अंतर्गत विभिन्न ऑनलाइन पोर्टलों पर कार्य करने की जानकारी दी गई।

प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 11:00 बजे हुआ, जिसमें जिले के सभी थाना व चौकी प्रभारी सक्रिय रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान सीसीटीएनएस (Crime and Criminal Tracking Network & Systems) योजना के अंतर्गत मेडलीपार, Cri-MAC एवं e-summons पोर्टल में एंट्री करने की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

प्रशिक्षकों ने बताया कि अब पुलिसिंग से जुड़े अनेक कार्य पूर्णतः ऑनलाइन पद्धति से किए जाएंगे। इनमें प्रमुख रूप से –

किसी भी आहत अथवा प्रार्थी का डॉक्टरी मुलाहिजा,

समंस की तामील,

एवं अन्य पुलिस संबंधी आवश्यक कार्यवाही

शामिल हैं। इन सभी कार्यों को अब सीधे सीसीटीएनएस योजना के ऑनलाइन पोर्टलों के माध्यम से संचालित किया जाएगा।

अधिकारियों को प्रशिक्षण देते हुए यह स्पष्ट किया गया कि वर्तमान समय में डिजिटल तकनीक का उपयोग पुलिसिंग को और अधिक पारदर्शी, त्वरित एवं जवाबदेह बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। इस प्रणाली से न केवल पीड़ितों और प्रार्थियों को समय पर न्याय मिलेगा, बल्कि पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली भी अधिक संगठित और प्रभावी होगी।

इस अवसर पर सभी थाना व चौकी प्रभारियों को प्रायोगिक अभ्यास भी कराया गया, ताकि वे पोर्टल पर सही ढंग से डेटा एंट्री कर सकें और भविष्य में किसी प्रकार की तकनीकी कठिनाई का सामना न करना पड़े।

कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ अधिकारियों ने सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण का महत्व बताते हुए कहा कि जिले के समस्त अधिकारी एवं प्रभारी अब से शत-प्रतिशत ऑनलाइन एंट्री सुनिश्चित करेंगे, जिससे कार्यों की गति और गुणवत्ता में सकारात्मक सुधार आएगा।

Share this content:

2 thoughts on “सीसीटीएनएस पोर्टल में शत-प्रतिशत ऑनलाइन एंट्री हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित”

Leave a Comment