जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस दिनांक 23.08.2025 पुलिस टीम द्वारा ग्राम सिरियाडीह, हथबंद, बया एवं ग्राम करहीबाजार स्थित स्कूल एवं पंचायत भवन में आयोजित किया गया साइबर जागरूकता कार्यक्रम।
स्कूली बच्चों एवं आम जनों को साइबर अपराध से बचाव एवं उनसे सावधानी के तरीकों के संबंध में दी गई विस्तृत जानकारी।
पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के कुशल निर्देशन में जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा विभिन्न प्रकार के ठगी से बचाव हेतु आम जनों के मध्य लगातार जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज दिनांक 22.08.2025 को थाना लवन, हथबंद, चौकी करहीबाजार एवं बया पुलिस द्वारा क्रमशः ग्राम हथबंद स्थित स्कूल में तथा ग्राम, सिरियाडीह, करहीबाजार एवं ग्राम बया स्थित पंचायत भवन में साइबर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन* किया गया। इस दौरान पुलिस टीम द्वारा उपस्थित स्कूली बच्चों एवं आमजनों को साइबर अपराधों से सावधान रहने एवं उनसे बचाव के तरीकों को विस्तृत रूप में बताया गया। कार्यक्रम में साइबर अपराध के संबंध में समझाइस देते हुए बतलाया गया कि, किसी भी प्रकार के लोक लुभावने स्कीम के लालच में नहीं आने, किसी भी अजनबी काल को अटेंड नहीं करने, किसी अनाधिकृत लिंक को टच न करने, अपनी बैंक डिटेल की जानकारी किसी भी अजनबी व्यक्ति को नहीं देने आदि के संबंध में तथा किसी प्रकार से भी सायबर ठगी हो जाने पर तत्काल 1930 पर कॉल करके पूरी जानकारी देने हेतु विस्तृत रूप से बताया गया।