रिपोर्टर टेकराम कोसले-masbnews.in
“समाधान सेल” में प्राप्त सूचना के आधार पर थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा दो आरोपियों को अवैध शराब बिक्री करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
● पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ₹6400 मूल्य की 64 पाव देशी मसाला शराब जप्त की है।
● दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली में आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला पंजीबद्ध कर न्यायालय में प्रस्तुत करने की कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी:
1. संदीप धृतलहरे (उम्र 32 वर्ष), निवासी – ग्राम परसाडीह, थाना पलारी
2. रामकुमार बांधे (उम्र 43 वर्ष), निवासी – केसरवानी मंगल भवन के पीछे, बलौदाबाजार
“समाधान सेल” का सराहनीय योगदान:
जिले में पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन में आमजनों की शिकायतों के त्वरित समाधान एवं अपराध नियंत्रण हेतु “समाधान सेल” का गठन किया गया है। इस योजना के अंतर्गत किसी भी प्रकार की आपराधिक सूचना हेल्पलाइन नंबर 94792 20392 पर कॉल अथवा व्हाट्सएप के माध्यम से दी जा सकती है।
समाधान सेल के माध्यम से लगातार अपराधियों की धरपकड़ में सफलता मिल रही है, जो आमजन की सहभागिता से संभव हो पा रही है।