बया के रितिक अग्रवाल बना चार्टर्ड अकाउंटेंट्स क्षेत्र भर से मिल रही बधाईयां।

बलौदा बाजार। बया के रितिक अग्रवाल ने प्रतिष्ठित चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने परिवार, गांव और जिला बालौदा बाजार का नाम गौरवान्वित किया है। रितिक अग्रवाल की इस उपलब्धि से न केवल उनके परिजन, बल्कि पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है। रितिक अग्रवाल भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय नेता एवं वरिष्ठ पत्रकार विकास अग्रवाल के भतीजे हैं तथा बया के प्रतिष्ठित व्यवसायी लीलाधर अग्रवाल के पौत्र हैं। उनकी इस सफलता ने यह सिद्ध कर दिया है कि लगन, परिश्रम और लक्ष्य के प्रति समर्पण से किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है। रितिक की इस उपलब्धि पर जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों, शिक्षकों व ग्रामीणों ने उन्हें बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। रितिक अब युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बन चुके हैं।

जहाँ CA का फुल फॉर्म चार्टर्ड अकाउंटेंट है , जो इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ( ICAI ) द्वारा आयोजित कोर्स को सफलता पूर्वक पास कर लेते है उन्हें चार्टर्ड अकाउंटेंट कहते है।

प्रधान संपादक

Share this content:

Leave a Comment