रिपोर्टर टेकराम कोसले
Masb news
बलौदाबाजार, 30 सितम्बर 2025।
जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस को साइबर अपराधियों के खिलाफ एक और बड़ी सफलता मिली है। थाना सिटी कोतवाली पुलिस एवं साइबर सेल की संयुक्त कार्रवाई में म्यूल अकाउंट का संचालन करने वाले 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। ये आरोपी अपने बैंक खातों के माध्यम से साइबर ठगी से प्राप्त रकम को छिपाने और उपयोग करने का कार्य कर रहे थे।
मामला कैसे खुला?
ग्राम कुम्हारी निवासी आरोपी लक्ष्मी नारायण पटेल को पूर्व में पुलिस ने हिरासत में लिया था। जांच के दौरान पाया गया कि उसने अपने बैंक खाते को साइबर फ्रॉड में म्यूल अकाउंट के रूप में उपयोग करने दिया था। इस पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्र. 763/2025 धारा 317(4), 318(4), 61(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।
आरोपी से पूछताछ में कई अन्य व्यक्तियों के नाम सामने आए, जिनके जरिए साइबर ठगी से रकम प्राप्त की जा रही थी।
संयुक्त कार्रवाई और गिरफ्तारी
पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन में थाना सिटी कोतवाली और साइबर सेल की टीम ने तकनीकी एवं परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर तीन अन्य आरोपियों को हिरासत में लिया।
गिरफ्तार आरोपी हैं –
1. ईश्वरी प्रसाद पटेल उर्फ विवेक पटेल, उम्र 29 वर्ष, निवासी ग्राम मोडेहे, थाना तखतपुर, जिला बिलासपुर
2. रविशंकर कश्यप, उम्र 21 वर्ष, निवासी ग्राम ठरकपुर, पोस्ट कोतरी, थाना लालपुर, जिला मुंगेली
3. आयुष बंजारे, उम्र 21 वर्ष, निवासी ग्राम मुढे, पोस्ट बेलसरा, थाना तखतपुर, जिला बिलासपुर
साइबर ठगी की रकम का प्रवाह
पूछताछ में आरोपी ईश्वरी प्रसाद पटेल ने कबूला कि उसने आयुष बंजारे और रविशंकर कश्यप के खातों का उपयोग कर साइबर ठगी से प्राप्त रकम जमा करवाई।
रविशंकर कश्यप को इसके बदले ₹30,000 नगद मिले।
आयुष बंजारे को ₹14,500 नगद प्राप्त हुए।
पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपियों को 29 सितम्बर 2025 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
लगातार जारी है कार्रवाई
बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा म्यूल अकाउंट संचालकों और साइबर अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि वे अपने बैंक खातों को किसी अन्य व्यक्ति को उपयोग करने के लिए न दें, क्योंकि यह साइबर ठगी और अपराध की श्रेणी में आता है।
Shrimati Bhavna police adhikshak Ji ko बहुत-बहुत dhanyvad jo aise cyber crime logon ke liye Kadi satkarta dikha rahe hain Main Dil Se dhanyvad karta hun sampadak mahoday ji ka jo aise patrakaar Hai news La rahe hain Hamare samne to Main Dil Se dhanyvad karta hun aur cyber fraud logon Ko jyada Se jyada Saja Milana chahie taki vah dobara Aisa kam Na kar sake aam Janata Ko nuksan Na Ho dhanyvad