पुलिस थाना नागाणा की ’’ऑपरेशन खुलासा’’ के तहत बड़ी कार्यवाही।

राजस्थान। जिला पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र सिंह मीना ने जानकारी देते हुए बताया कि संपति सम्बन्धी अपराधो की रोकथाम एवं अपराधियो की घेराबंदी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान ‘‘ऑपरेशन खुलासा‘‘ के तहत दिये गये निर्देशानुसार जसाराम बोस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर व  रमेश कुमार शर्मा वृताधिकारी वृत बाड़मेर के सुपरविजन में जमील खान उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना नागाणा के निर्देशन में जितेन्द्र कुमार हैड कानि. 854 मय टीम द्वारा कस्बा कवास मे दुकान से 57 हजार रूपये चुराने के प्रकरण मे पुलिस टीम द्वारा अज्ञात तीन आरोपियो को नामजद कर मुलजिम स्वरूप वाल्मिकी, पंकज वाल्मिकी व तरूण वैष्णव को गिरफ्तार कर चुराये गये रूपये व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को बरामद करने में महत्पवूर्ण सफलता हासिल की गई है। मुलजिम तरूण ने जिला जैसलमेर में कोतवाली थाना हल्का क्षेत्र में 5 लाख की नकबजनी करना स्वीकार किया। जिसका कोतवाली जैसलमेर में प्रकरण दर्ज है। जिसमें मुलजिम तरूण वांछित है।

घटना का विवरण :– प्रार्थी रामलाल जाट निवासी मातासर पुलिस थाना नागाणा ने रिपोर्ट पेश की कि मेरे कपड़े की दूकान कस्बा कवास में आई हुई है। दिनांक 01.07.2025 को दिन में दूकान के अन्दर गले में रखे 97,000 रूपये अज्ञात चोर चोरी कर ले गये। वगैरा रिपोर्ट पर पुलिस थाना नागाणा पर प्रकरण संख्या 65/2025 धारा 305 बीएनएस 2023 में दर्ज किया जाकर अनुसंधान शुरू किया गया।

कार्यवाही पुलिस :- जमील खान उनि थानाधिकारी पुलिस थाना नागाणा के निर्देशन में जितेन्द्र कुमार हैड कानि. 854 मय टीम द्वारा घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी फुटेजों की गहनता से जांच कर अज्ञात आरोपी के बारे में आसूचना से पता कर नामजद कर मुलजिम स्वरूप पुत्र जेठाराम जाति वाल्मिकी उम्र 19 साल निवासी बापु कॉलोनी, बाड़मेर, पंकज पुत्र रवि कुमार जाति वाल्मिकी उम्र 21 साल निवासी बापु कॉलोनी, बाड़मेर पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर व तरूण पुत्र लक्ष्मणदास जाति वैष्णव उम्र 19 साल निवासी रिको क्षेत्र, जैसलमेर पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर को गिरफतार कर चोरी किये गये 57,000 रूपये व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को बरामद करने में महत्पवूर्ण सफलता हासिल की गई है। पूछताछ मे मुलजिम तरूण ने जिला जैसलमेर में कोतवाली थाना हल्का क्षेत्र में 5 लाख की नकबजनी करना स्वीकार किया। जिसका कोतवाली जैसलमेर में प्रकरण दर्ज है। जिसमें मुलजिम तरूण वांछित है।

उक्त कार्यवाही में जोगाराम कानि 931 आसूचना अधिकारी पुलिस थाना नागाणा की विशेष भूमिका रही।

प्रधान संपादक

Share this content:

Leave a Comment