MASBNEWS

समाधान सेल में प्राप्त सूचना के आधार पर अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले 01 आरोपी शराब कोचिया को किया गया गिरफ्तार।

सरजू प्रसाद साहू।

 

थाना सिटी कोतवाली दिनांक 27.06.2025″समाधान सेल” हेल्पलाइन नंबर की सहायता से अपराधिक कृत्यों में संलिप्त आरोपियों की घरपकड़ में मिल रही है, लगातार कामयाबी।आरोपी को अवैध रूप से स्कूटी के माध्यम से शराब बिक्री करते हुए देवरहा तालाब के पास पुरानी बस्ती बलौदाबाजार में रंगे हाथों किया गया गिरफ्तार*।आरोपी से ₹3500 कीमत मूल्य का 35 पाव देशी मसाला शराब एवं बिक्री रकम ₹300 किया गया जप्त।

साथ ही अवैध रूप से शराब बिक्री करने में प्रयुक्त स्कूटी भी किया गया जप्त।किसी भी प्रकार की शिकायत, सूचना अथवा अपराधिक गतिविधि की जानकारी समाधान हेल्पलाइन नंबर 94792 20392 में करें प्रदान।

पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन में आमजनों की शिकायत एवं समस्याओं का त्वरित निराकरण करने हेतु जिले में महत्वाकांक्षी योजना “समाधान सेल” प्रारंभ* किया गया है, जिसकी सहायता से किसी भी प्रकार की सूचना, शिकायत अथवा आपराधिक गतिविधि की *जानकारी “समाधान सेल” हेल्पलाइन नंबर 94792 20392 में व्हाट्सएप अथवा कॉल के जरिए प्रदान की जा सकती* है। “समाधान सेल” के माध्यम से आपराधिक कार्यों में संलिप्त व्यक्तियों की धरपकड़ में भी लगातार कामयाबी मिल रही है।

 

इसी तारतम्य में आज दिनांक 27.06.2025 को “समाधान सेल” में प्राप्त सूचना के आधार पर थाना सिटी कोतवाली की पुलिस टीम द्वारा देवरहा तालाब के पास पुरानी बस्ती बलौदाबाजार में घेराबंदी कर अवैध रूप से शराब बिक्री करते हुए 01 आरोपी*को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी शराब कोचिया से ₹3500 कीमत मूल्य का 35 पाव देशी मसाला शराब, बिक्री रकम ₹300 शराब एवं एक स्कूटी वाहन जप्त किया गया है। आरोपी के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली में धारा 34(2) आबकारी के तहत प्रकरण पंजीबध्द कर आरोपी को गिरफ्तार करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।

 

आरोपी- शिवा सायर उम्र 31 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती सतनाम चौक बलौदाबाजार थाना सिटी कोतवाली

सह संपादक

Share this content:

Leave a Comment