कोरिया जर्नलिस्ट प्रेस क्लब प्रवीन्द सिंह फिर से निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए

कोरिया-:  बैकुण्ठपुर जिला जर्नलिस्ट प्रेस क्लब कोरिया का महत्वपूर्ण चुनाव बुधवार को बैकुण्ठपुर स्थित प्रेस भवन, प्रेमाबाग में शांतिपूर्ण और सर्वसम्मति के माहौल में निर्विरोध संपन्न हुआ। क्लब के सदस्यों ने इस चुनाव में एक बार फिर से वरिष्ठ पत्रकार प्रवीन्द सिंह के नेतृत्व पर भरोसा जताते हुए उन्हें लगातार दूसरी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुना है।

सदस्यों की एकजुटता दिखाते हुए पूरी नई कार्यकारिणी का भी निर्विरोध चुनाव संपन्न हुआ। नई कार्यकारिणी में राजेश राज गुप्ता को निर्विरोध उपाध्यक्ष और योगेश चंद्रा को निर्विरोध सचिव चुना गया है। चूंकि सभी पदों पर केवल एक ही आवेदन प्राप्त हुआ, इसलिए चुनाव अधिकारी ने सर्वसम्मति से निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा की।

चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष और सुचारू रूप से संपन्न कराने में अन्य पत्रकार संगठनों ने सक्रिय भूमिका निभाई। एमसीबी (मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर) प्रेस क्लब के अध्यक्ष रंजीत सिंह ने चुनाव अधिकारी की जिम्मेदारी निभाई, वहीं मनेन्द्रगढ़ पत्रकार संघ के अध्यक्ष प्रवीण निशी ने पर्यवेक्षक के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। दोनों ने पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी बताया और कोरिया जिले के पत्रकारों की एकता की सराहना की।

पुनः अध्यक्ष चुने जाने पर प्रवीन्द सिंह ने क्लब के सदस्यों, वरिष्ठ पत्रकारों और चुनाव समिति के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने इस सम्मान को पूरी पत्रकार बिरादरी का सम्मान बताया। सिंह ने जोर देकर कहा, “हमारा लक्ष्य हमेशा की तरह जिले में पत्रकारिता के उच्च मापदंडों को बनाए रखना, पत्रकारों की समस्याओं का समाधान करना और प्रशासन तथा आम जनता के बीच एक मजबूत सेतु का काम करना होगा।”

नई कार्यकारिणी जल्द ही जिले में पत्रकारिता और पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए अपने कार्यों को गति देगी।

सह संपादक

Share this content:

2 thoughts on “कोरिया जर्नलिस्ट प्रेस क्लब प्रवीन्द सिंह फिर से निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए”

Leave a Comment