सक्ती-: जिला सक्ती के थाना हसौद में दर्ज अपराध क्रमांक 163/2025 के तहत एक नाबालिक लड़की का अपहरण करने वाले आरोपी को पुलिस ने हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला भारतीय न्याय संहिता की धारा 137(2), 87, 64 और पाक्सो एक्ट की धारा 04, 06 के तहत दर्ज किया गया था।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान कुलदीप सागर पिता राकेश कुमार सांडे (उम्र 24 वर्ष), निवासी ग्राम जमगहन, थाना मालखरौदा, जिला सक्ती के रूप में हुई है।
घटना और कार्रवाई का विवरण
थाना हसौद में प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिक बेटी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले गया है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए, वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया और अपहृता बालिका की लगातार तलाश की जा रही थी।
प्रार्थी ने आरोपी कुलदीप सागर पर अपनी बेटी को अपहरण कर हैदराबाद ले जाने का संदेह व्यक्त किया। इसके आधार पर, वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा-निर्देश पर एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया, जिसे अपहृता और आरोपी की तलाश के लिए हैदराबाद भेजा गया।
पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए अपहृता बालिका को आरोपी कुलदीप सागर के कब्जे से सकुशल बरामद कर लिया। प्रकरण में अपहृता का बयान दर्ज कराने के बाद उसे उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।
आरोपी की गिरफ्तारी
संपूर्ण विवेचना में आरोपी कुलदीप सागर के विरुद्ध अपराध की धाराओं के पर्याप्त सबूत पाए गए। इसके चलते, पुलिस ने आरोपी को दिनांक 29/09/2025 को गिरफ्तार कर लिया और उसे न्यायिक रिमांड के लिए पेश किया गया है।
यह पूरी कार्रवाई वरिष्ठ अधिकारी एवं निरीक्षक नरेंद्र यादव, थाना प्रभारी हसौद के नेतृत्व में की गई। टीम में प्र.आर. परमानन्द घृतलहरे, आरक्षक राजू खुंटे, राजेश यादव, म.आर. गुरबारी दिनेश और प्रतिभा मिरी शामिल थे।
प्रशासन द्वारा, ऐसे बदमाशों को कड़ी से कड़ी सजा देवें
ताकि गलती दोबारा न हो
Aise logon ko bahut hi Kadi se Kadi Saja Milani chahie Jor nabalik Chhatra chhatraon ko aise dushkarm karte hain kukarm karte unke Sath bahut badi Saja honi chahie