कोरबा-: छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा बिजली बिल हाफ योजना को बंद करने और बिजली की दरों में की गई वृद्धि के विरोध में युवा कांग्रेस ने दीपका ब्लॉक में बिजली कार्यालय के सामने जोरदार प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देश पर और कोरबा ग्रामीण जिला महासचिव भरत मिश्रा के नेतृत्व में आयोजित किया गया। प्रदर्शन के दौरान बढ़ी हुई बिजली के बिलों की प्रतियां भी जलाई गईं।
युवा कांग्रेस के जिला महासचिव भरत मिश्रा ने इस दौरान कहा कि सरकार ने ‘बिजली बिल हाफ’ योजना को बंद कर दिया है और अब 400 यूनिट की बजाय केवल 100 यूनिट बिजली मुफ्त की जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस निर्णय से “छत्तीसगढ़ की जनता को 440 वॉट का झटका लगा है” और पूरे राज्य में बिजली का “करंट” दौड़ रहा है। उन्होंने कहा कि कोरबा युवा कांग्रेस पार्टी इसका पुरजोर विरोध करती है।
कटघोरा विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष रहमान खान ने भी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह बीजेपी सरकार की नाकामी है कि हमारे ही कोयले और पानी से बनी बिजली हमें ऊंचे दामों पर बेची जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार महतारी वंदन योजना के नाम पर मात्र ₹1000 देकर, पीछे के दरवाजे से बिजली बिल बढ़ाकर और अन्य संसाधनों के माध्यम से छत्तीसगढ़ की जनता को लूटने का काम कर रही है।
इस विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से जिला महासचिव भरत मिश्रा, कटघोरा विधानसभा अध्यक्ष रहमान खान, जिला महासचिव बालेन्द्र सिंह, आई सेल जिला अध्यक्ष तारकेश्वर मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि अफजल अली सहित रोशन निर्मलकर, सोनू खान, सोनू गुप्ता, अनुराग पाण्डेय, सद्दाम शेख, शनि देव, शोएब भाई, कृष्णा कंवर, अभिनय कंवर, नेपाल कुर्रे, शम्भू साहू, जाहिद खान, सिकंदर खान, फिरोज खान, रामनाथ चौहान, सत्यप्रकाश कुर्रे समेत बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Aam Janata mein bijali bil ko lekar bahut hi jabardast chinta jataye Hain jismein Hamare patrakaar mahoday sampadak mahoday Ji Ne is suchna ko prakashit karne mein बहुत-बहुत Sahyog diye Hain apna to aam Janata ke logon ka aawas Sarkar Tak pahunchna chahie aur bijali bil kam hona chahie
लोगों को मिलकर आगे आना होगा 🙌