

बलौदा बाजार। शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर बलौदा बाजार स्थित माँ महामाया मंदिर लवन में 4900 मनोकामना ज्योत प्रज्ज्वलित किए गए हैं । आज पंचमी के दिन सुबह से ही श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हुआ और दिनभर लगातार बढ़ता रहा।
मंदिर में आरती, सेवा जसगीत और जयकारों के बीच भक्तगण माता के दर्शन में मग्न रहे। हल्की-हल्की रिमझिम बारिश के बावजूद श्रद्धालु अपने विश्वास और भक्ति के साथ मंदिर पहुँचे। लोग “जय महामाई दाई” के जयकारों के साथ मंदिर में प्रवेश करते दिखाई दिए। हर तरफ भक्तिपूर्ण वातावरण था और मंदिर परिसर में उज्ज्वल ज्योतों की रोशनी चारों ओर फैली हुई थी।
पंडित भावेश जी महाराज ने बताया कि “ज्योत जलाने वाले और दर्शन करने वाले श्रद्धालु हर वर्ष बढ़ रहे हैं। यह मनोकामना ज्योत है और माता महामाया भक्तों की इच्छाएँ पूरी करती हैं। यह मैं नहीं कहता, बल्कि भक्तगण स्वयं अपनी अनुभूति साझा करते हैं।”
बुजुर्ग श्रद्धालु बताते हैं कि पहले केवल मंदिर के नीचे कमरों में ज्योत जलाई जाती थी, लेकिन अब मंदिर प्रबंधन ने ऊपर के कमरे में भी व्यवस्था कर दी है। श्रद्धालु धीरे-धीरे माता के चरणों में अर्पित ज्योतों का दर्शन करते हैं और अपनी मनोकामनाएँ प्रकट करते हैं।
पामगढ़ निवासी सुकदयाल व नरहर ठाकुर (जांजगीर-चांपा वाले) ने बताया कि “माता महामाया की कृपा से हमारे परिवार में सुख-समृद्धि बनी है और मनोकामनाएँ पूरी हो रही हैं।”
साथ ही, दीनदयाल, दीनानाथ बंधु वर्मा (बलौदा बाजार वाले) ने कहा कि “हम वर्षों से मनोकामना ज्योत जलवाते और दर्शन करने आते रहे हैं, और माता की कृपा से हमारी सभी इच्छाएँ पूरी हुई हैं।”
मंदिर प्रबंधन ने बताया कि हर वर्ष नवरात्रि पर विशेष आयोजन किए जाते हैं। इस वर्ष पंचमी पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए, जिससे मंदिर परिसर और आसपास का माहौल पूरे दिन भक्तिमय बना रहा।
Bahut hi jabardast shradhaluon ka bheed laga hua hai Mandir mein aur unke tirth Sthal ko dekhne mein dhanyvad
Bahut hi jabardast bheed shradhaluon logon ka aise Hi manokamna sabhi ki puri hoti Rahe dhanyvad
gret work
Jay mata di bahut hi achha kam
जय माता दी 🙏 माता रानी सभी भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण करें