गांधी स्मृति स्थल का होगा सौंदर्यीकरण, गार्डनिंग और हाईमास्ट लाइट से मिलेगा नया स्वरूप

रिपोर्टर टेकराम कोसले

Masb news

बलौदाबाजार, 27 सितम्बर 2025।
जिला प्रशासन ने महात्मा गांधी स्मृति स्थल को सहेजने और उसे आकर्षक रूप देने की दिशा में कदम बढ़ा दिए हैं। पुराने कृषि उपज मंडी परिसर स्थित इस ऐतिहासिक स्थल का शनिवार को कलेक्टर दीपक सोनी और नगरपालिका अध्यक्ष अशोक जैन ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को स्थल को धरोहर के रूप में संरक्षित करने और सौंदर्यीकरण कार्य को तेज गति से पूरा करने के निर्देश दिए गए।

स्मृति स्थल का सौंदर्यीकरण और विकास कार्य

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कई आवश्यक कार्यों के निर्देश दिए, जिनमें शामिल हैं –

कुएं की साफ-सफाई और सीढ़ी, रेलिंग तथा ग्रेनाइट का निर्माण

परिसर में गार्डन विकसित करना और सभी पेड़ों के चारों ओर चबूतरे बनवाना

मुख्य प्रवेश द्वार पर नया दरवाजा लगाना

दोनों किनारों पर लाइट की व्यवस्था करना

परिसर को रोशन करने के लिए हाईमास्ट लाइट लगाना

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत सफाई अभियान

“स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़ा अंतर्गत नगर पालिका की टीम ने आज सुबह से ही स्मृति स्थल में सफाई अभियान चलाया। इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष, पार्षद और अधिकारी भी मौजूद रहे। अभियान के तहत परिसर की सफाई, पेड़ों की शाखाओं की छंटाई और कुएं की गहन सफाई की गई।

ऐतिहासिक महत्व : गांधी जी की छत्तीसगढ़ यात्रा

गौरतलब है कि महात्मा गांधी 26 नवंबर 1933 को छत्तीसगढ़ की दूसरी यात्रा के दौरान बलौदाबाजार पहुंचे थे। यहां उन्होंने पुरानी मंडी प्रांगण में जनसभा को संबोधित किया था। इसी दौरान उन्होंने दलित युवक के हाथों से कुएं का पानी पीकर समाज को छुआछूत मिटाने का संदेश दिया था। यह स्थल आज भी गांधीजी के सामाजिक संदेश और छत्तीसगढ़ के ऐतिहासिक महत्व को दर्शाता है।

अधिकारियों की उपस्थिति

निरीक्षण और सफाई अभियान के दौरान डीएफओ गणवीर धम्मशील, एसडीएम प्रकाश कोरी, सीएमओ आशीष तिवारी सहित स्थानीय पार्षद भी उपस्थित थे।

 

सह संपादक

Share this content:

2 thoughts on “गांधी स्मृति स्थल का होगा सौंदर्यीकरण, गार्डनिंग और हाईमास्ट लाइट से मिलेगा नया स्वरूप”

Leave a Comment