रॉयल एनफील्ड बाइक चोरी मामला: जशपुर पुलिस ने दो चोर यूपी से पकड़े

जशपुर। थाना सन्ना क्षेत्र में हुई रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल चोरी के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपियों में आकाश कुमार (21 वर्ष), ग्राम नकना, थाना सीतापुर, जिला सरगुजा (छत्तीसगढ़) और एक विधि से संघर्षरत 17 वर्षीय बालक शामिल हैं। नाबालिग को बाल संप्रेषण गृह भेजा गया है।

आरोपियों ने चोरी की गई रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल को उत्तर प्रदेश में बेचने की तैयारी की थी। जशपुर पुलिस ने गोरखपुर (यूपी) से दोनों को गिरफ्तार कर बाइक जब्त कर ली है।

इस मामले में अन्य 06 आरोपी फरार हैं, जिन्हें पुलिस ने चिन्हित कर लिया है और तलाश जारी है।

पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध थाना सन्ना में BNS धारा 303(2)(3)(5) के तहत अपराध दर्ज किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि पुलिस ने प्रोफेशनल तरीके से चोरी का खुलासा करते हुए आरोपियों को जेल भेज दिया है और फरार आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।

REPORTER - KASDOL

Share this content:

1 thought on “रॉयल एनफील्ड बाइक चोरी मामला: जशपुर पुलिस ने दो चोर यूपी से पकड़े”

Leave a Comment