रजत जयंती वर्ष एवं पोषण माह 2025 के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सरायपाली विकासखंड के आँगनबाड़ी केन्द्रों में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य महिलाओं, बच्चों और समुदाय को पोषण, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता संबंधी जानकारी देकर उन्हें जागरूक बनाना है।
महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्रीमती दीक्षा बारीक ने बताया कि राज्य स्तर से प्राप्त निर्देशों के अनुसार पोषण माह 2026 के लिए विभिन्न थीम तय की गई हैं, जिनमें मोटापे का समाधान, स्थानीयता को बढ़ावा (Vocal for Local), प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा (ECCE), Convergent Action and Digitization, शिशु एवं छोटे बच्चों के आहार (YCI) की प्रथाएँ तथा पुरुषों की भागीदारी सुनिश्चित करना (Mainstreaming) शामिल हैं।
आज सरायपाली के आँगनबाड़ी केन्द्रों में आयोजित गतिविधियों के दौरान महिलाओं को स्तनपान की शीघ्र शुरुआत और पूरक पोषण आहार पर जानकारी दी गई। साथ ही स्वच्छता जागरूकता के लिए हाथ धुलाई गतिविधि भी करवाई गई। विशेषज्ञों ने बताया कि स्वस्थ शरीर बनाए रखने के लिए खाने से पहले हाथ धोना अत्यंत आवश्यक है।
कार्यक्रम में महिलाओं व ग्रामीण समुदाय की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली और सभी ने स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधी व्यवहारों को अपनाने का संकल्प लिया।
समाज में जागरूकता फैलाने की ज़रूरत है ✨”