रायगढ़-: पूंजीपथरा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए संगठित लोहा चोरी गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी गया लोहे का माल बरामद किया है। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।
पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम तथा डीएसपी साइबर अनिल विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में की गई इस कार्रवाई को थाना प्रभारी राकेश मिश्रा की टीम ने अंजाम दिया।
बेजोन इंडस्ट्रीज प्रा. लि. चिराईपाली के एचआर सुशांत कुमार पांडा ने थाना पूंजीपथरा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 17 सितंबर की रात 1 से 4 बजे के बीच प्लांट नंबर 04 से एसएमएस कार्य हेतु रखे गए लोहे के 25 प्लेट, जिनकी कीमत करीब एक लाख रुपये है, चोरी हो गए। अज्ञात चोर दीवार फांद कर प्लांट में घुसे और माल लेकर फरार हो गए।
रिपोर्ट दर्ज होते ही पुलिस ने अपराध क्रमांक 216/2025 धारा 331(4), 305 बीएनएस के तहत जांच शुरू की। मुखबिर की सूचना पर पांच संदिग्धों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया कि उन्होंने मिलकर योजनाबद्ध तरीके से चोरी को अंजाम दिया। इस आधार पर पुलिस ने अतिरिक्त धारा 112(2), 3(5) बीएनएस को भी जोड़ा और चोरी किए गए लोहे के प्लेट बरामद कि
गिरफ्तार आरोपी
1. दीपक मांझी पिता सोमनाथ मांझी (21 वर्ष), निवासी लाखा, थाना कोतवाली
2. रोहन चौहान पिता किरित राम चौहान (20 वर्ष), निवासी लाखा, थाना कोतवाली
3. अक्षय चौहान पिता मंगल सिंह चौहान (20 वर्ष), निवासी लाखा, थाना कोतवाली
4. नित्यानंद सिदार पिता उत्तम सिदार (24 वर्ष), निवासी पाली, थाना पूंजीपथरा
5. मुकेश चौहान पिता कृपाराम चौहान (25 वर्ष), निवासी लाखा, थाना कोतवाली
सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
#Chhattisgarh Police# छत्तीसगढ़ पुलिस IGP #Bilaspur Range #Thana Punjipathara #Raigarh @followers @topfans
Very good nice performance for police officer
इन लोगो के लिए ठोस कार्रवाई ज़रूरी है ✊”