पोषण आहार के बारे में बच्चों को किया गया जागरूक,600 लोगों ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण

बलौदाबाजार-: 18 सितम्बर 2025/ महिला सशक्तिकरण केन्द्र (हब) के द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्यतारतम्य में गुरुवार को शासकीय हाई स्कूल गोढ़ी एवं अमलीडीह में शिक्षकों की उपस्थिति में पोषण आहार के बारे में बच्चों को जागरूक किया गया।स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम में लगभग 600 लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया।

राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत मोटापे का समाधान जैसे-चीनी और तेल की खपत कम करना, प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एंव शिक्षा पोषण भी पढ़ाई भी, एक पेड़ मां के नाम, शिशु एवं छोटे बच्चों के आहार की प्रथाएँ, मेन-स्ट्रीमिंग(पोषण जागरूकता में पुरूषों की भुमिका) एवं विभागीय योजना आदि के बारे में जानकारी दी गई।साथ ही स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से जिला अस्पताल बलौदाबाजार, उपस्वास्थ्य केन्द्र, लटुवा, करमदा, सकरी, पनगांव, टिपावन-1,2, नवागांव-1,2, ठेलकी, नवागांव, डमरू, ताराशिव, अर्जुनी, कोकड़ी मे स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में किशोरी बालिकाओं एवं महिलाओं एवं बच्चों, वयस्कों का स्वास्थ्य जांच जैसे हीमोग्लोबिन की जांच, शुगर, बी.पी., खून की जांच, मोटापा, बीएमआई स्क्रीनिंग एवं विकास मापन,गंभीर कुपोषित बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। उपस्थित समुदाय को पोषण आहार, खानपान के बारे में जानकारी दी गई। इस स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम में लगभग 600 लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया।

सह संपादक

Share this content:

2 thoughts on “पोषण आहार के बारे में बच्चों को किया गया जागरूक,600 लोगों ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण”

  1. समाज को जागरूक होने की ज़रूरत है।”
    और यह जागरूकता न्यूज चैनल से।।

    Reply

Leave a Comment