रिपोर्टर टेकराम कोसले
Masb news
बिलासपुर, 19 सितम्बर 2025।
स्वच्छता एवं सेवा अभियान के तहत तखतपुर विकासखण्ड के दौरे पर पहुंचे कलेक्टर संजय अग्रवाल ने हाई स्कूल हरदी का अचानक निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ जिला पंचायत के सीईओ संदीप अग्रवाल भी मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान प्रभारी प्राचार्य रमेश साहू एवं शिक्षक निर्मल शर्मा बिना अवकाश स्वीकृति के अनुपस्थित पाए गए। कलेक्टर ने इस लापरवाही पर नाराज़गी जताते हुए जिला शिक्षा अधिकारी को दोनों के विरुद्ध शो-कॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
स्कूल परिसर में गंदगी देख नाराज़ हुए कलेक्टर
कलेक्टर ने स्कूल के भीतर और बाहर फैली गंदगी पर असंतोष जताते हुए तत्काल विशेष स्वच्छता अभियान चलाने और पूरे परिसर की सफाई करने के निर्देश दिए।
बच्चों की पढ़ाई का लिया परीक्षण, बने गणित के शिक्षक
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कक्षाओं का भी जायजा लिया। कक्षा नवमीं में अंग्रेजी और दसवीं में गणित की पढ़ाई हो रही थी। सामान्य सवालों के जवाब न दे पाने और अंग्रेजी पढ़ने में दिक्कत आने पर कलेक्टर ने बच्चों को प्रोत्साहित किया।
कक्षा दसवीं के छात्रों को उन्होंने पाइथागोरस प्रमेय को सरल तरीके से समझाया और शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने पर जोर दिया।
बच्चों को दी जीवन में लक्ष्य तय करने की सलाह
कलेक्टर ने छात्रों से उनके भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की और कहा कि –
“जीवन में लक्ष्य तय करें और उसे हासिल करने के लिए मेहनत करें। सफलता निश्चित मिलेगी। देश-समाज के बड़े लोग भी अपने सपनों को पूरा करने के लिए लगातार प्रयासरत रहे हैं।”
उन्होंने बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ शारीरिक स्वास्थ्य, खेलकूद और अनुशासन को भी जीवन का अहम हिस्सा बनाने की सलाह दी।
Jabardasth shikshakon ka bahut mahatvpurn hai Hamare Vidyarthi Jivan mein
ऐसी न्यूज़ पढ़कर सकारात्मक ऊर्जा मिलती है 😊”