सक्ती-: भारतीय स्टेट बैंक शाखा सक्ती द्वारा एक दिवसीय एसएचजी (स्व-सहायता समूह) एवं कृषि लोन वितरण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य स्थानीय किसानों एवं महिला स्व-सहायता समूहों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना तथा उन्हें सरकार की विभिन्न वित्तीय योजनाओं से जोड़ना है। शिविर में उपस्थित स्व सहायता समूह की महिलाओं और किसानों को बैकिंग गतिविधियों से सम्बधित विभिन्न जनहितकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही शिविर में कुल 1.05 करोड़ रूपये (एक करोड़ पाँच लाख रुपये) के एसएचजी एवं कृषि ऋण का वितरण हितग्राहियों को किया गया, जिससे अनेक महिला समूहों एवं किसानों को लाभ प्राप्त होगा। इस अवसर पर जिला पंचायत सक्ती के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री वासु जैन, भारतीय स्टेट बैंक, बिलासपुर आंचलिक कार्यालय के उप महाप्रबंधक श्री आलोक रंजन, क्षेत्रीय प्रबंधक श्री आदर्श श्रीवास्तव, अग्रणी जिला प्रबंधक श्री मनोज कुमार वर्मा तथा भारतीय स्टेट बैंक, शाखा सक्ती के मुख्य प्रबंधक श्री रॉकी गोयल की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन भारतीय स्टेट बैंक, शाखा सक्ती के श्री मिथलेश राजपूत, श्री सौरभ कुमार अग्रवाल एवं श्री आशुतोष बाजपेयी द्वारा किया गया। अंत में लीड बैंक मैनेजर श्री मनोज कुमार वर्मा द्वारा सभी उपस्थित गणमान्य नागरिकों, लाभार्थियों, एफएलसीआरपी, एसएचजी सदस्यों, किसानों एवं अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Kisan bhaiyon ko bahut Sundar avsar
जनता के लिए सच में काम की खबर 👏”