सिस्टर इला सरकार का सम्मान, पदोन्नति पर उमड़ा शुभकामनाओं का सैलाब

जिला ब्यूरो चीफ/ तोषन प्रसाद चौबे

पलारी।
सरकारी हास्पिटल पलारी में शनिवार को विदाई एवं शुभकामना समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर सिस्टर इला सरकार को एएनएम पद से पदोन्नत होकर जिला स्वास्थ्य विभाग में सुपरवाइज़र बनने पर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के स्वागत और पुष्पगुच्छ भेंट से हुई। समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. बी.एस. ध्रुव, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर पलारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि इला सरकार ने अपने कार्यकाल में न केवल मरीजों की सेवा की, बल्कि टीमवर्क, अनुशासन और समर्पण का भी उदाहरण प्रस्तुत किया है।

इस मौके पर पी.आर. मारकंडे, जे.पी. कुर्रे सर, सुपरवाइज़र अबला मंडल, सिस्टर बी. सिंह, सिस्टर सत्या यादव, परदेशी वर्मा, हीरालाल वर्मा, अखिलेश वर्मा, मेनका साहू, वर्षा मैडम, दिलेश्वरी मैडम, गीतांजलि मैडम, शिखा बघेल, कुमारी मैडम, भगवती कौशिक, वेंकटेश बंजारे, कृष्ण पटेल, मुक्ति वर्मा एवं अन्य स्टाफ सदस्य बड़ी संख्या में शामिल हुए तथा प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के संचालक रवि डंडों ने भी शुभकामनाएं दी ।

सभी ने मिलकर इला सरकार के योगदान की सराहना की और कहा कि उनका यह पदोन्नति सिर्फ व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं है, बल्कि पूरे ब्लॉक स्वास्थ्य परिवार के लिए गर्व की बात है। कार्यक्रम के दौरान वातावरण तालियों और शुभकामनाओं से गूंज उठा।

समारोह के अंत में इला सरकार ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सफलता सभी सहयोगियों और वरिष्ठ अधिकारियों के सहयोग का परिणाम है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि वे अपने नए दायित्वों को और अधिक निष्ठा एवं परिश्रम से निभाएँगी।

विदाई और सम्मान के इस यादगार अवसर ने पलारी स्वास्थ्य विभाग के इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय जोड़ दिया।

सह संपादक

Share this content:

1 thought on “सिस्टर इला सरकार का सम्मान, पदोन्नति पर उमड़ा शुभकामनाओं का सैलाब”

Leave a Comment