बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस की बड़ी कार्रवाई : अवैध शराब पिलाने वाले 08 होटल-ढाबा संचालक गिरफ्तार

टेकराम कोसले

Masb news

बलौदाबाजार, 13 सितम्बर 2025।
जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस ने अवैध शराब बिक्री और सार्वजनिक स्थान पर शराब सेवन करने वालों पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन में 12 सितम्बर 2025 की शाम विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान थाना सिटी कोतवाली और हथबंद पुलिस टीम ने होटल, ढाबा, ठेला और चखना सेंटर पर दबिश दी।

कार्रवाई में ऐसे संचालकों को पकड़ा गया जो लोगों को बैठने और शराब पीने की अवैध सुविधा उपलब्ध करा रहे थे। इसके साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीते हुए लोगों को भी गिरफ्तार किया गया।

पकड़े गए आरोपियों के नाम और पते

1. फिरत चिमनानी, उम्र 43 वर्ष, निवासी पुरानी बस्ती बलौदाबाजार

2. दुर्गेश यादव, उम्र 44 वर्ष, निवासी रिसदा रोड बलौदाबाजार

3. परमेश्वर धृतलहरे, उम्र 38 वर्ष, निवासी ग्राम रसेडी

4. समीर रात्रे, उम्र 20 वर्ष, निवासी ग्राम अमेरा, थाना पलारी

5. आदित्य टंडन, उम्र 22 वर्ष, निवासी मिशन परसाभदेर बलौदाबाजार

6. सूरज पटेल, उम्र 25 वर्ष, निवासी रायपुर रोड बलौदाबाजार

7. इब्राहिम, उम्र 38 वर्ष, निवासी वार्ड नंबर 11 बलौदाबाजार

8. अजय बांधे, उम्र 33 वर्ष, निवासी ग्राम हथबंद

 

सभी आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस की सतत कार्रवाई

बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस लगातार अवैध गतिविधियों जैसे—

अवैध शराब बिक्री,

चखना सेंटर संचालन,

जुआ-सट्टा गतिविधियां,

शांति भंग करने वाले असामाजिक तत्वों—
के खिलाफ अभियान चला रही है।

सह संपादक

Share this content:

1 thought on “बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस की बड़ी कार्रवाई : अवैध शराब पिलाने वाले 08 होटल-ढाबा संचालक गिरफ्तार”

  1. सरकार और प्रशासन को तुरंत कदम उठाने चाहिए “इसके लिए ठोस कार्रवाई ज़रूरी है ✊”

    Reply

Leave a Comment