जिला ब्यूरो चीफ महासमुंद/परमेश्वर सोनवानी
नर्रा(महासमुंद) – उच्च शिक्षा छत्तीसगढ़ शासन से पहुँचे उप संचालक प्रोफेसर दयाशंकर जगत अपने जन्म स्थान नर्रा के कुलदीप निगम हायर सेकेण्डरी स्कूल के सभागार मे बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए युवा शक्ति को आह्वान करते हुए कहा ज्ञान की कोई सीमा नहीं होती, आसमा तुम्हारा हैं, पर याद रखो चाहे जितनी भी उड़ान भर लो एक दिन जमीं मे आनी ही पड़ेगी। अपने मातापिता और गुरु का सम्मान करते हुए खूब उन्नति करें। उच्च शिक्षा के लिए ए मत समझो की पैसा कहाँ से आएगा अपने लक्ष्य पर ध्यान रखो। उक्त बातें अपने गृह ग्राम के युवा छात्रों को सम्बोधित करते हुए बीते दिनों को याद किया, उन्होंने विद्यालय के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए हर संभव मदद करने का वादा किया। इस अवसर पर प्रो जगत ने छात्रों को एक्टिविटी आधारित अध्ययन करने और वर्तमान कक्षा के पाठ्यक्रम को पूरे मन से पढ़ने की सलाह दिया।
इस अवसर पर कोमाखान महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डा पुरुषोत्तम झा ने बच्चो से उच्च शिक्षा के उद्देश्य एवं लक्ष्य प्राप्ति के लिए अपने अंतर्मन मे ऊर्जा का संचार कर उपभोग करें। देश का भविष्य गांव में तरासी जा रही हैं। उन्होंने कला, विज्ञान और वाणिज्य संकाय के छात्रों को अधिकाधिक संख्या में समीपस्थ कोमाखान महाविद्यालय में उच्च अध्ययन हेतु प्रवेश लेने का आह्वान किया।
डा विजय शर्मा ने आभार प्रदर्शन करते हुए नर्रा के उर्वरा भूमि पर प्रकाश डालते हुए यहाँ के महापुरुषों को स्मरण करते हुए अतिथि के रूप मे पधारे प्रोफेसर जगत एवं प्रोफेसर झा जी को विशेष धन्यवाद दिया। जिले के नवाचारी व्याख्याता
सुबोध तिवारी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा की कभी उच्च शिक्षा से जुड़े वैज्ञानिक प्रोफेसरों का दर्शन दुर्लभ रहा आज गांव मे ज्ञान की गंगा बहने लगी। कार्यक्रम को सफल बनाने मे प्राचार्य भूपेंद्र पड़ियार, व्याख्याता पन्नालाल साहू, योगेश साहू सहित समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर कक्षा ग्यारहवीं एवं बारहवीं के सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे, जिन्हें प्रो जगत ने कापी पेन स्नेह रूप में भेंट किया।.
युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा है ✨