जिला ब्यूरो चीफ/तोषन प्रसाद चौबे
पलारी,
शुक्रवार शाम पलारी क्षेत्र में हुई बारिश के दौरान एक हैरान करने वाला दृश्य सामने आया। शाम 5:00 से 5:30 बजे के बीच बालसमुंद तालाब किनारे एक महिला शराब के नशे में भीगते हुए सोई रही। लोग जुटे, बारिश जारी रही, लेकिन महिला नशे की हालत में उठ नहीं सकी।
बारिश थमने के बाद जब आसपास के लोगों ने उससे बातचीत की तो महिला ने खुद को ग्राम पंचायत टीपावन की निवासी बताया और साफ स्वीकार किया कि उसने शराब पी रखी है।
ग्रामीणों का कहना है कि तालाब किनारे इस तरह नशे की हालत में पड़े रहना बेहद खतरनाक है और किसी भी बड़ी दुर्घटना को न्योता दे सकता था। सौभाग्य से कोई अनहोनी नहीं हुई।
अब यह चिंता का विषय बन गया है कि गांवों में नशे की लत सिर्फ पुरुषों तक ही सीमित नहीं रही, बल्कि महिलाएं भी खुले तौर पर शराबखोरी में सामने आ रही हैं। ग्रामीणों का मानना है कि समाज पर इसके गंभीर दुष्प्रभाव हो सकते हैं।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से शराबखोरी पर रोक लगाने और महिलाओं-बच्चों को नशे से बचाने के लिए विशेष अभियान चलाने की मांग की है।
बहुत विशेष समाचार है, वास्तव में नशा की लत में हर वर्ग व्यक्ति पड़ा हुआ है,,