सारंगढ़ बिलाईगढ़ -: कलेक्टर डॉ कन्नौजे, विधायक उत्तरी जांगड़े, संजय पांडेय जिप अध्यक्ष, ज्योति पटेल, गोल्डी नायक, महेंद्र केजरीवाल, मनोज जायसवाल ने मंच को किया उद्बोधित
IQAC मेंबर गोल्डी नायक ने ओजस्वी व शायराना भाषण में बाउंड्रीवॉल व साइकिल स्टैंड सेड की रखी मांग।
प्रमुख घोषणा
कलेक्टर ने ₹12 लाख की राशि के बाउंड्री वॉल प्रस्ताव की घोषणा की।
विधायक उत्तरी जांगड़े ने₹2 लाख साइकिल सेड निर्माण की घोषणा की।
संजय पांडेय ने सीएम और वित्त मंत्री से पांच संकायों के रेगुलर परमिशन के पहल की घोषणा की।
मुख्यमंत्री साय जी के 2 करोड़ की घोषणा से सवरेगा कॉलेज – ज्योति पटेल ।
आज के छात्र कल के भविष्य जयंती की बधाई – ताराचंद देवांगन।
‘‘छत्तीसगढ़ में ई-गवर्नेंस भविष्य एवं चुनौतियां’’ विषय पर वक्ताओं ने किया संबोधन।
सारंगढ़ बिलाईगढ़ -: छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना उत्सव पर्व पर सारंगढ़ के शासकीय पंडित लोचन प्रसाद पांडेय काॅलेज में ‘‘छत्तीसगढ़ में ई-गवर्नेंस भविष्य एवं चुनौतियां’’ विषय पर रजत जयंती संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस समारोह मेें अतिथि के रूप में कलेक्टर डाॅ. संजय कन्नौजे, विधायक उत्तरी जांगड़े, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पांडेय,
तिवारी, IQAC समिति सदस्य पत्रकार गोल्डी नायक, महेंद्र केजरीवाल, काॅलेज जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष मनोज जायसवाल, जिप सदस्य विनोद भारद्वाज, गणमान्य नागरिक ज्योति पटेल भाजपा जिलाध्यक्ष, ताराचंद देवांगन कांग्रेस जिला अध्यक्ष, सूर्यकांत तिवारी, हरिनाथ खूंटे प्रदेश मंत्री, प्रकाश अग्रवाल, दीपक थवाईत पत्रकार, विनय तिवारी उपसंचालक समाज कल्याण, प्राचार्य लोकेश पटेल मंच पर आसीन रहे। मंच को सर्वप्रथम IQAC समिति के सदस्य महेंद्र केजरीवाल ने उद्बोधित करते हुए रजत जयंती के महत्व और समाज में सेवा के अवसर छात्रों की भूमिका पर प्रकाश डाला। IQAC सदस्य गोल्डी नायक पूर्व जन भागीदारी सदस्य ने कॉलेज के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए बताया कि सारंगढ़ महाविद्यालय के छात्र नेताओं और छात्रों की मांग पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने रायगढ़ में शहीद नंदकुमार पटेल यूनिवर्सिटी की सौगात दी, पूर्व मंत्री उमेश पटेल जी ने बाउंड्रीवॉल तो सारंगढ़ विधायक ने सड़क नए संकाय और बोर उत्खनन की सौगात दी और वर्तमान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी ने लगभग 2 करोड रु की राशि महाविद्यालय विकास के नाम पर घोषणा की है। पूर्व कार्यकाल में हम जन भागीदारी सदस्यों ने लगभग 40 लाख रु के प्रस्ताव किये कई निर्माण कार्य करवाए और कॉलेज को एक मुहूर्त रूप दिया सबसे बड़ी उल्लेखनी पहल हम सब ने मिलकर सारंगढ़ महाविद्यालय को नैक मूल्यांकन का दर्जा दिलाया, आज मंच पर बैठे अतिथि संजय भूषण पांडे जी सूरज तिवारी ताराचंद देवांगन विनोद भारद्वाज प्रकाश अग्रवाल हरिनाथ खूंटे जैसे जनप्रतिनिधि सारंगढ़ महाविद्यालय की देन है। इस कॉलेज ने कई न्यायाधीश कई उच्च अधिकारी विधायक और सांसद दिए हैं। नैक मूल्यांकन में कुछ अंक के लिए हम ए ग्रेड के लिए चूक गए क्योंकि हमारा बाउंड्री वॉल पूरा नहीं हो पाया था, आज हमारे जिले के मुखिया जिला कलेक्टर डॉक्टर संजय कन्नौजे जी विद्यमान है, हम उनसे सुरक्षा और शैक्षणिक गतिविधियों की दृष्टि से बाउंड्रीवाल को पूर्ण करने की मांग रखते हैं। क्षेत्र की विधायक जी से साइकिल स्टैंड सेड की हम मांग रखते हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष महोदय से स्ववित्तीय योजना तहत पांच संकाय संचालित है जिसकी राशि की व्यवस्था हम स्वयं करते हैं उन संख्याओं को माननीय मुख्यमंत्री महोदय और माननीय वित्त मंत्री महोदय से मिलकर नए संकाय और नए शिक्षकों की भर्ती रेगुलर करने की पहल करें। आज के छात्र कल के भविष्य हैं और शिक्षा के क्षेत्र में हमें मजबूती से साथ मिलकर जिले की शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करना है। बहुत ही शायराना अंदाज में ओजस्वी भाषण देते हुए छात्रहित और रजत जयंती की गोल्डी नायक ने बात रखी।
कलेक्टर डाॅ. संजय कन्नौजे ने इस अवसर पर कहा कि ई-गवर्नेंस अंतर्गत लोक सेवा गारंटी के तहत जाति, निवास, जन्म, मृत्यु आदि प्रमाण पत्र आदि बुनियादी सभी कार्य किए जा रहे हैं। पढ़ाई को जोर देते हुए उन्होंने कहा कि मेहनत का कोई विकल्प और शाॅर्टकट नहीं है। मेहनत निश्चित ही करना पड़ेगा, पसीना बहाना पड़ेगा, अनिच्छा होने के बाद भी सफलता के लिए मेहनत करना पड़ेगा। पान, पानी और पालगी की यह धरती सारंगढ़ प्रतिभा की धनी है। यहां के आईएएस शरदचंद्र बेहार ने मध्यप्रदेश में मुख्य सचिव और आईपीएस विजय शंकर चौबे ने छत्तीसगढ़ के एडीजीपी जैसे
शीर्ष पद पर सेवा दिए हैं। आप सब खूब मन लगाकर पढ़ाई करें और उच्च पदों पर पहुंचे कॉलेज के प्राचार्य महोदय और प्रोफेसर स्टाफ ने खूब मेहनत की है आप सभी को रजत जयंती की खूब सारी बधाई।
विधायक उत्तरी जांगड़े ने कहा कि मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ बनने पर सभी छत्तीसगढ़िया को लाभ हुआ है। सभी अच्छा से पढ़ाई करें, सीखते रहें, जीवन भर हमें कुछ न कुछ हमेशा सीखना पड़ता है। सभी सरकारी योजनाओं का लाभ लें और जो योजना के बारे में नहीं जानते उन्हें बताएं और लाभ दिलाने में मदद करें।
जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पांडेय ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी ने अपने वादा को पूरा करते हुए छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण किया। हमारा राज्य विकसित है। आप सभी सपने देखे, सपने ऊंचा रखें, चुनौतियों से घबराना नहीं है। महाविद्यालय के प्रचार और छात्र नेता गोल्डी नायक ने छात्र हित में कुछ मांग रखी है निश्चित रूप से छात्र हित को ध्यान में रखते हुए माननीय विष्णु देव साय जी मुख्यमंत्री ने दो करोड रुपए की राशि सारंगढ़ महाविद्यालय को दी है साथ ही जो स्ववित्तीय संकाय चल रही हैं उसे रेगुलर करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री और माननीय वित्त मंत्री जी से चर्चा करके सार्थक पहल करेंगे।
भाजपा जिलाध्यक्ष ज्योति पटेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ का निर्माण वाजपेयी जी की देन है। आप सभी केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ लें। स्वर्ण जयंती की सभी छात्र-छात्राओं आगंतुक जनों प्रोफेसर स्टाफ को बहुत-बहुत बधाई।
सभा को मनोज जायसवाल, अतुल पटेल, अंकित भोई, आर.के. पिवहरे, पंकज साहू, डाॅ. माया पारस आदि ने संबोधित किया।
वक्ता के रूप में प्रभारी जनसंपर्क अधिकारी देवराम यादव ने कहा कि राज्य स्थापना का जो रजत जयंती हम मना रहे हैं वो पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी जी की देन है। आज जमाना टेक्नोलाॅजी का है। आप सभी छात्र-छात्राएं अपने शैक्षणिक दस्तावेज अपने मोबाइल में रखें। सभी विभागों की वेबसाइट चेंक करें। उक्त कार्यक्रम में कॉलेज के छात्राओं ने छत्तीसगढ़ी नृत्य मनमोहक प्रदर्शन किया। मंच का सफल संचालन डी पी एस पैंकरा, सहायक प्राध्यापक डाॅ. टंकेश्वरी और अदिति तलवरे पटेल ने किया।
उक्त अवसर पर प्रोफेसर एस सी नेताम, रामचंद्र भैना, प्रिया पाटले, ज्योति भगत, आवेद गोयल, हेमलता सिदार, डॉ बलभद्र देवांगन, प्रसन्न शर्मा, आशीष राठौर, हरिशंकर साहू, होबलाल साहू, जानकी यादव, भारती साहू, माधुरी बरिहा, के के डहरिया, संतोष आत्मपूज्य, रमेश ठाकुर, श्रीमती ठाकुर सहित काॅलेज के अन्य प्रोफेसर व स्टाफ, एनसीसी, एनएसएस आदि के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
“इस तरह की खबरें बदलाव की शुरुआत होती हैं 🌱