विकासखंड कसडोल के शिक्षक शांति कुमार साहू, परस राम तारक और दिलीप यादव मुख्यमंत्री अलंकारण समारोह में सम्मानित ।
कसडोल-: शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर बलौदा बाजार जिले में आयोजित मुख्यमंत्री अलंकरण समारोह का आयोजन दिनांक 06/09/2025शनिवार को पंडित चक्रपाणि हायर सेकेंडरी बलौदाबाजार में श्री अशोक जैन अध्यक्ष नगर पालिका बलौदाबाजार के मुख्य आतिथ्य ,श्रीविजय केशवानी उपाध्यक्ष भारत स्काउट गाइड ,श्रीमती दिव्या अग्रवाल मेम मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बलौदाबाजार ,श्रीसोमेश्वर राव ,श्री ब्राह्मणी सर जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा एवं श्री के के गुप्ता जी उपसंचालक जिला शिक्षा अधिकारी बलौदाबाजार के विशिष्ट आतिथ्य एवं डॉक्टर संजय गुहे जिला शिक्षा अधिकारी बलौदाबाजार के अध्यक्षता में आयोजन हुआ ।जिसमें से बलौदाबाजारजिले के सभी विकासखंड के 15शिक्षकों को शिक्षा दूत,एवं 3शिक्षकों को ज्ञानदीप पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।
इस गरिमामईआयोजन में कसडोल विकासखंड के श्री शांति कुमार साहू सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला मोहतरा क श्री परस राम तारक प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला देवरी कला और श्री दिलीप कुमार यादव सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला भरका को मुख्यमंत्री अलंकरण गौरव सम्मान शिक्षादूत से उपस्थित मुख्य अतिथियों के कर कमल से प्राप्त हुआ ।
विकासखंड के के शिक्षकों को सम्मानित होने पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद ध्रुव जी, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी रमाकांत देवांगन विकासखंड स्त्रोत समन्वयक श्री नीलमणि साहू श्री आर. डी .पटेल लेखापाल विकासखंड स्त्रोत कार्यालय के साथ-साथ विकासखंड के श्री तुलसी प्रसाद साहू सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला डेराडीह,श्री महादेव जायसवाल सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला नग़ेड़ी, श्री योगेश्वर साहू सहायक शिक्षक SRG, श्री आनंदराम यादव पूर्व संकुल समन्वयक मोहतरा ,श्री बृजेश टंडन संकुल समन्वयक, श्री जगदीश पटेल संकुल समन्वयक ,श्री अश्वनी कुर्रे प्रधान पाठक चिंचपोल एवं कसडोल विकासखंड के सभी वरिष्ठ शिक्षकों ने भी बधाइयां दी है और सभी शिक्षकों को नई ऊर्जा के साथ शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार एवं शिक्षा की गुणवत्ता के लिए कड़ी मेहनत करते रहने का निवेदन किया भविष्य में विकासखंड के शिक्षक को सम्मान प्राप्त करने के लिए के लिए प्रेरित करने की बात कही गई इस गौरवपूर्ण सम्मान प्राप्त करने वाले सभी शिक्षकों ने विकास खंड शिक्षा अधिकारी और विकास खंड स्रोत समन्वयक का आभार व्यक्त किया जिन्होंने हम जैसे शिक्षकों को इस काबिल समझा ,हम सभी शिक्षक बच्चों के शैक्षणिक गुणवत्ता हेतु निरंतर कठोर परिश्रम कर शिक्षा की अलख जगाने में महती योगदान देंगे इस प्रकार सम्मानित हुए सभी शिक्षकों ने आश्वासन देकर पुनः सभी अधिकारियों का आभार व्यक्त किया ।
युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा है ✨
बहुत ही अच्छा लगा