रिपोर्टर टेकराम कोसले
Masb news
कुम्हारी। आज कुम्हारी स्थित अशोक ऑटो सेंटर के सामने कार और बाइक के बीच आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। इस सड़क हादसे में बाइक सवार दंपत्ति गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि उनके साथ मौजूद 2 माह का शिशु बाल-बाल बच गया।
हादसे का विवरण
मिली जानकारी के अनुसार, पिपरा निवासी बालेश्वर लहरे पिता बिसंभर लहरे (उम्र लगभग 30 वर्ष) अपनी पत्नी और छोटे बच्चे के साथ बाइक से बगलोट में आयोजित एक जन्मदिन समारोह में शामिल होने जा रहे थे।
इसी दौरान सामने से सारंगढ़ दिशा से आ रही कार और गिधौरी की तरफ से जा रही बाइक की जोरदार टक्कर हो गई।
घायल और बचाव
हादसे में बालेश्वर लहरे व उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि 2 माह का शिशु सुरक्षित रहा। दुर्घटना के बाद कार मालिक (शिवरीनारायण निवासी) ने मानवीय संवेदनशीलता दिखाते हुए स्वयं घायलों को एम्बुलेंस बुलाकर उपचार हेतु अस्पताल पहुँचाया।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही गिधौरी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने हादसे का मुआयना कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि कार व बाइक दोनों वाहनों को थाने ले जाया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
छोटी से गलती से बड़ा दुर्घटना हो जाता है हमेंशा यातायात नियल का पालन करे और संहल कर चले